नई दिल्ली | केंद्र सरकार ने 5वें और 6ठे वेतन आयोग के अनुसार, वेतन ले रहे कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. मोदी सरकार ने इन केंद्रीय कर्मचारियों और केंद्रीय स्वायत्त निकायों के कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (DA) में बढ़ोतरी कर दी है. बढ़े हुए DA का लाभ 1 जुलाई 2024 से मिलेगा.
DA में हूई इतनी बढ़ोतरी
केंद्र सरकार ने छठे वेतन आयोग के तहत केंद्रीय स्वायत्त निकायों के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 7% की बढ़ोतरी की है. यानि अब DA 239 प्रतिशत से बढ़कर 246 प्रतिशत हो गया है. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद छठे वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों को उनके मूल वेतन पर 246% की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा.
12 प्रतिशत की बढ़ोतरी
5वें वेतन आयोग के तहत वेतन पाने वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 443% से बढ़ाकर 455 प्रतिशत कर दिया गया है. यानि 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. अब इन कर्मचारियों को 455% की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा.
7वे वेतन आयोग के तहत DA में बढ़ोतरी
केंद्र की मोदी सरकार ने सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतनभोगी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) 50% से बढ़ाकर 53% कर दिया है. इसका लाभ भी 1 जुलाई 2024 से मिलेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!