केन्द्रीय कर्मचारियों की हुई बल्ले- बल्ले, DA में 18 फीसदी तक इजाफा; दिसंबर से बढ़कर मिलेगी सैलरी

नई दिल्ली | न्यू ईयर से पहले मोदी सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है. पांचवें और छठे वेतन आयोग के अनुसार सैलरी पाने वाले केन्द्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (DA) में बढ़ोतरी की सौगात दी गई है. सेन्ट्रल पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज (CPSE) में कार्यरत इन कर्मचारियों के डीए बढ़ोतरी का लाभ 1 जुलाई 2023 से लागू होगा.

500 Rupee Notes Rupay

इन कर्मचारियों के DA में 15- 18% तक की बढ़ोतरी की गई हैं जिससे उनकी सैलरी में वृद्धि होगी. वित्त मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज ने इस संबंध में आधिकारिक सूचना जारी कर दी है. इस फैसले के बाद दिसंबर से कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी का लाभ मिलेगा. इसमें जुलाई से नवंबर के बीच की अवधि का एरियर भी शामिल होगा.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

कैसे होता है DA का कैलकुलेशन

महंगाई भत्ता निर्धारण के लिए एक फॉर्मूला दिया गया है. केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए ये फॉर्मूला है [(पिछले 12 महीने के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) का औसत 115.76)/ 115.76]×1001.

अब अगर PSU (पब्लिक सेक्टर यूनिट्स) में काम करने वाले लोगों के महंगाई भत्ते की बात की जाए तो इसके कैलकुलेशन का तरीका यह है- महंगाई भत्ता प्रतिशत= (बीते 3 महीनों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का औसत (बेस ईयर 2001 = 100)-126.33))x100.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

क्या होता है महंगाई भत्ता

महंगाई भत्ता एक ऐसा पैसा होता है जो महंगाई बढ़ने के बावजूद सरकारी कर्मचारियों के जीवन स्तर को बनाए रखने के लिए दिया जाता है. इसका कैलकुलेशन देश की मौजूदा महंगाई के अनुसार हर छठे महीने किया जाता है. इसकी गणना संबंधित वेतनमान के आधार पर कर्मचारियों के मूल वेतन के अनुसार की जाती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit