नई दिल्ली | अपने कामों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने एक और नया ऐलान कर दिया है जिसे सुनकर आपका सिर चकरा सकता है. नितिन गडकरी द्वारा एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किए गए ऐलान से कार, मोटरसाइकिल व अन्य साधन चलाने वाले दंग रह गए हैं. उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि हम एक नया कानून लेकर आ रहे हैं जो लापरवाह लोगों के लिए एक सबक के रूप में काम करेगा.
कार पार्किंग पर 1 हजार रुपए जुर्माना
केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि गलत तरीके से वाहन पार्किंग करने पर 1,000 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा. उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि सरकार के इस कानून से सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी और साथ ही सड़क हादसों में भी कमी आएगी. हालांकि गडकरी ने जब यह बात कही तो वाहन चालकों ने आश्चर्य व्यक्त किया तो वहीं कुछ लोग इसे सरकार की कमाई का जरिया बता रहे हैं.
सरकार को होगा 500 रुपए का फायदा
नितिन गडकरी ने कहा कि लोगों में वाहन गलत तरीके से पार्क करने की ऐसी प्रवृत्ति बन चुकी है कि उन्हें उस वजह से लगने वाले जाम की कोई चिंता नहीं है. हम वाहन चालकों की इसी प्रवृत्ति को रोकने के लिए इस कानून को लागू करने पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं ऐसा कानून लाने वाला हूं कि सड़क पर जो भी वाहन पार्क करेगा ,उस पर 1,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. वहीं गलत तरीके से वाहन खड़ा करने वाले की तस्वीर भेजने वाले को 500 रुपए इनाम स्वरूप राशि दी जाएगी.
लोगों की जागरूकता से होगा समाधान
नितिन गडकरी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि लोग रहने के लिए घर बना लेते हैं लेकिन पार्किंग नहीं बनाते हैं. इसके बजाय लोग सड़क पर ही वाहन खड़ा कर देते हैं जो जाम और हादसों को न्योता देते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को इस तरह की प्रवृत्ति से बचना होगा और जागरुकता दिखाते हुए सरकार का सहयोग करते हुए उचित स्थान पर ही अपने वाहन को पार्किंग करना होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!