सस्ते में चावल बेचने की तैयारी कर रही सरकार, भारत ब्रांड के तहत इतने रूपए में मिलेगा चावल

नई दिल्ली | सरकार अब “भारत ब्रांड” के तहत 25 रुपये प्रति किलो चावल बेचेगी. बता दे, चावल की कीमतों में बढ़ोतरी को नियंत्रित करने के लिए सरकार ऐसा कर रही है. एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि आटा 27.50 रुपये प्रति किलो के भाव पर उपलब्ध है. केंद्र सरकार ने 6 नवंबर 2023 को 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर भारत आटा लॉन्च किया था. इसे 10 किलोग्राम और 30 किलोग्राम के पैक में उपलब्ध कराया गया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

basmati chawal rice

इस वजह से लिया फैसला

गेहूं की बढ़ती कीमत के कारण यह फैसला लिया गया है. फिलहाल देश में आटे की औसत कीमत 35 रुपये प्रति किलो है. सरकार पहले से ही इस ब्रांड के तहत आटा और दालें बेचती है, फिलहाल देश में चावल की औसत कीमत 43 रुपये प्रति किलो है. इसे भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड), राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) और केंद्रीय भंडार आउटलेट के माध्यम से बेचा जाएगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

नवंबर में खाद्य मुद्रास्फीति बढ़कर हुई 8.70 फीसदी

नवंबर में अनाज की कीमतें बढ़कर 10.27% हो गईं, जिससे नवंबर में खाद्य मुद्रास्फीति बढ़कर 8.70% हो गई, जबकि पिछले महीने यह 6.61% थी. वहीं, तीन महीने की गिरावट के बाद नवंबर में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 5.55% हो गई थी.

सीपीआई से तय होती है महंगाई

एक ग्राहक के तौर पर आप और हम खुदरा बाजार से सामान खरीदते हैं. इससे संबंधित कीमतों में बदलाव को दिखाने का काम उपभोक्ता मूल्य सूचकांक यानी सीपीआई द्वारा किया जाता है. सीपीआई वस्तुओं और सेवाओं के लिए हमारे द्वारा भुगतान की जाने वाली औसत कीमत को मापता है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

कच्चे तेल, कमोडिटी की कीमतें, निर्मित लागत के अलावा और भी कई चीजें हैं जो खुदरा महंगाई दर तय करने में अहम भूमिका निभाती हैं. करीब 300 वस्तुएं ऐसी हैं जिनकी कीमतों के आधार पर खुदरा महंगाई दर तय होती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit