80 करोड़ लोगों को अगले एक साल तक मिलता रहेगा फ्री राशन, केन्द्र सरकार का बड़ा फैसला

नई दिल्ली | शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें केन्द्र सरकार ने राशनकार्ड उपभोक्ताओं को नए साल पर नायाब तोहफा दिया है. मोदी सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए सभी को मुफ्त अनाज देने का निर्णय लिया है. सरकार के इस फैसले से हिंदुस्तान के 81.35 करोड़ लोगों को सीधा लाभ पहुंचेगा.

Ration Depot

31 दिसंबर 2023 तक मिलेगी सुविधा

कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए केन्द्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत लगभग साढ़े 81 करोड़ लाभार्थियों को दिसंबर 2023 तक मुफ्त अनाज मिलेगा. उन्होंने बताया कि NFSA के तहत राशन प्रणाली में सस्ती दरों पर उपभोक्ताओं को बांटे जाने वाले अनाज के लिए अब कार्ड धारकों को कोई भुगतान नहीं करना होगा. केन्द्र सरकार इस पर लगभग 2 लाख करोड़ रुपए खर्च करेगी.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

गरीबों को बड़ी राहत

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत देश के करीब साढ़े 81 करोड़ राशनकार्ड धारकों को सरकारी राशन डिपो से जहां तीन रुपये प्रति किलो की दर से चावल, दो रुपये प्रति किलो की दर से गेहूं और एक रुपये प्रति किलो की दर से मोटा अनाज दिया जाता है. इसमें प्रत्येक सामान्य उपभोक्ता को हर महीने पांच किलो की दर से अनाज बांटा जाता है जबकि अंत्योदय वर्ग के उपभोक्ताओं को अनाज की यह मात्रा सात किलो प्रति व्यक्ति होती है.

फैसले का राजनीतिक महत्व

केन्द्र की मोदी सरकार के इस फैसले से जहां गरीब परिवारों को बड़ी राहत पहुंचेगी तो वही इसका राजनीतिक महत्व भी देखा जा रहा हैं क्योंकि 2023 में देश के नौ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं जबकि 2024 की शुरुआत में लोकसभा चुनाव होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit