PF खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, त्यौहारी सीजन पर सरकार ने किया बड़ा बदलाव

नई दिल्ली | भविष्य निधि (PF) खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) ने पीएफ अकाउंट से पैसा निकालने की लिमिट को बढ़ा दिया है. केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के ग्राहक अब व्यक्तिगत जरूरतों के लिए एक बार में 1 लाख रूपए तक की राशि निकाल सकते हैं, जो पहले 50 हजार रूपए की सीमा थी.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

PF EPF Rupees Modi

ये कर्मचारी भी होंगे पात्र

गौरतलब है कि श्रम मंत्रालय ने EPFO के कामकाज में कई बड़े बदलाव किए हैं. इनमें लचीलापन बढ़ाने, ग्राहकों के लिए असुविधाएं कम करने के लिए नया डिजिटल ढांचा और नए दिशानिर्देश शामिल हैं. इसके साथ ही, अब नए कर्मचारी जिन्होंने अपनी वर्तमान नौकरी में केवल 6 महीने पूरे किए हैं, वे भी पीएफ अकाउंट से राशि निकालने के पात्र होंगे, जबकि पहले यह संभव नहीं था.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

जरूरी था ये कदम

केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि लोग अक्सर शादी और चिकित्सा जैसी जरूरतों के लिए EPFO की बचत का इस्तेमाल करते हैं. हमने निकासी की सीमा को बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दिया है क्योंकि पहले की 50 हजार रूपए की सीमा लोगों की जरूरतों के हिसाब से कम पड़ रही थी.

उन्होंने बताया कि ऐसी कंपनियां जिनमें कर्मचारियों की संख्या का आंकड़ा 1 लाख से ज्यादा है और 1,000 करोड़ रूपए का फंड है. अब यदि वे अपने स्वयं के फंड के बजाय EPFO में स्विच करना चाहें, तो उन्हें इसकी अनुमति दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit