नई दिल्ली, 7th Pay Commission | केन्द्रीय कर्मचारियों के इंतजार की घड़ियां अब बहुत जल्द समाप्त होने जा रही है. इन कर्मचारियों की सैलरी में 40 हजार रुपए तक का इजाफा होने वाला है. AICPI के आंकड़ों से साफ हो गया है कि कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी होगी. जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि 3 अगस्त को होने वाली केन्द्रीय मंत्रिमंडल की मीटिंग में सरकार डीए बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती हैं. आईए जानते हैं ताजा अपडेट…
AICPI इंडेक्स के नंबर में जबरदस्त उछाल
फ़रवरी के बाद से ही AICPI इंडेक्स के आंकड़ों में बढ़ोतरी का दौर जारी है. AICPI के मई के आंकड़ों ने स्पष्ट कर दिया है कि जुलाई में डीए में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है. बता दें कि अप्रैल के बाद मई में AICPI इंडेक्स के आंकड़ों में बढ़ोतरी हुई है और यह बढ़कर 129 पर पहुंच गया है. अब जून में अगर आंकड़ा नहीं भी बढ़ता है तो भी 6% डीए बढ़ोतरी पर कोई संशय नहीं है.
कितनी बढ़ेगी सैलरी
3 अगस्त को होने वाली केन्द्रीय मंत्रिमंडल की मीटिंग में सरकार महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती हैं. अगर मोदी सरकार 6 प्रतिशत डीए बढ़ोतरी की घोषणा करती है तो केन्द्रीय कर्मचारियों का डीए 34% से बढ़कर 40% हो जाएगा. आईए देखते हैं कि अधिकतम और न्यूनतम सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी.
अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (40%) 22,760 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 19,346 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 22,760-19,346 = 3,414 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 3,414 x 12= 40,968 रुपये
न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (40%) 7,200 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा। 7200-6120 = 1080 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 1080 x 12= 12,960 रुपये