नई दिल्ली | बैंकिंग क्षेत्र में सप्ताह में दो दिन की छुट्टी की फरियाद करने वाले कर्मचारियों की आखिरकार केंद्र सरकार (Central Govt) ने सुनवाई कर ली है. मंगलवार को शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में स्वयं सरकार ने कहा कि अब पब्लिक सेक्टर में काम करने वाले बैंक कर्मचारियों को वीकली दो दिन की छुट्टी रहेगी.
हर शनिवार की छुट्टी का प्रस्ताव
केन्द्र सरकार ने राज्यसभा में बताया है कि अब पब्लिक सेक्टर के बैंकों में काम करने वाले कर्मचारियों को सप्ताह में 5 दिन ही काम करना होगा. यानि हर शनिवार की छुट्टी रहेगी. सरकार ने बैंक कर्मचारियों के काम के दबाव को भांपते हुए यह फैसला लिया है. वहीं, लंबे समय से हर शनिवार की छुट्टी की मांग कर रहे बैंक कर्मचारियों से सरकार के इस फैसले पर खुशी जाहिर की है.
राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मिक ने वित्त मंत्री से बैंक में पांच दिन काम को लेकर सवाल किया था. जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि इंडियन बैंक एसोसिएशन ने सभी शनिवार को बैंकों में छुट्टी घोषित करने का प्रस्ताव सरकार को सौंपा है. वित्त राज्यमंत्री ने ये जरुर कहा कि 28 अगस्त 2015 को आईबीए और बैंक यूनियनों के बीच हुए समझौते के तहत हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में छुट्टी घोषित करने का फैसला लिया गया था. हालांकि, फैसला कब लागू होगा इसको लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.
बढ़ सकता है वेतन
जानकारी सामने आ रही है कि नए साल से पहले बैंक कर्मचारियों के वेतन में भी बढ़ोतरी होने के संकेत हैं. साथ ही, 5 दिन काम को भी लागू कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि बैंक यूनियनों और आईबीए के बीच वेतन बढ़ोतरी को लेकर 12वें द्विपक्षीय सेंटलमेंट को लेकर चल रही बातचीत अपने आखिरी दौर में है. वेतन में बढ़ोतरी के साथ ही बैंकों में 5 दिन वर्किंग और शनिवार को छुट्टी की घोषणा साथ में ही की जा सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!