कपास उत्पादक किसानों के लिए खुशखबरी, बीटी कपास की नई किस्म को व्यवसायिक खेती के लिए मिल सकती है मंजूरी

नई दिल्ली | नई बीटी कपास बीज किस्म पर एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आई है. मोदी 3.0 सरकार में कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने संकेत दिया है कि भारतीय कपड़ा उद्योग को बड़े पैमाने पर मदद करने के लिए तकनीकी रूप से उन्नत बीटी कपास की एक नई किस्म को जल्द ही व्यावसायिक खेती के लिए अनुमति दी जा सकती है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

cotton kapas

कपास की पैदावार बढ़ाना लक्ष्य

उन्होंने यह भी कहा कि इस क्षेत्र में श्रम समस्या को दूर करने के लिए, स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के सदस्यों का बड़े पैमाने पर उपयोग करने के प्रयास किए जा रहे हैं. यह मौजूदा बीज किस्मों में कपास की घटती पैदावार के संबंध में कपड़ा मंत्री द्वारा उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है.

गिरिराज सिंह ने कहा कि कपास उत्पादन की उच्च एवं बेहतर गुणवत्ता भारतीय वस्त्र एवं परिधान बाजार के विकास के लिए महत्वपूर्ण होगी. उन्होंने कहा कि अब कार्बन फेब्रिक का जमाना है. यह अभी दूसरे देशों से आ रहा है, लेकिन अब देश में इस दिशा में शोध को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि दूसरे देशों पर से निर्भरता कम हो सकें.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR की इन 5 सस्ती मार्केट के सामने फीके हैं दुनियाभर के बाजार, कौड़ियों के भाव मिलते हैं सर्दियों के कपड़े

कपड़ा उद्योग से रोजगार देने की योजना

मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय कपड़ा मंत्री ने कहा कि देशभर में कपास की खेती, धागा, फैब्रिक, क्लस्टर बनाने संबंधी कार्यों से बड़ी संख्या में लोग जुड़े हुए हैं. आने वाले समय में लाखों लोगों को इस उद्योग से जोड़कर रोजगार मुहैया कराया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit