नई दिल्ली | देशभर में इस साल लोकसभा चुनाव होने हैं. वहीं आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस भी है. इस खास मौके पर केन्द्र की मोदी सरकार ने महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. इस सौगात का फायदा न केवल महिलाओं बल्कि देशभर के करोड़ों परिवारों को भी मिलेगा. केन्द्र सरकार के इस फैसले से मंहगाई से जूझ रही देश की जनता को कुछ हद तक राहत मिलेगी.
LPG सिलेंडर की कीमत में कटौती
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की महिलाओं को बड़ी खुशखबरी दी है. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने LPG सिलेंडर की कीमत में 100 रूपए की कटौती करने का फैसला लिया है. इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर दी.
पीएम मोदी ने कहा कि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के रेट में 100 रूपए की छूट का बड़ा फैसला हमारी सरकार ने लिया है. इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा. यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा.
इससे पहले सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में फैसला करते हुए उज्जवला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर पर मिलने वाली 300 रुपये की सब्सिडी की अवधि एक साल के लिए बढ़ा दी थी. इससे करीब 10 लाख लाभार्थियों को फायदा मिलेगा. इन लाभार्थियों को साल के 12 सिलेंडर पर सब्सिडी मिलेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!