नई दिल्ली | चौतरफा महंगाई की मार झेल रहे लोगों के लिए शनिवार का दिन राहत लेकर आया है. केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को पेट्रोल, डीजल से केन्द्रीय उत्पाद शुल्क में कमी का ऐलान किया है, जिसके बाद पेट्रोल और डीजल के भाव में खासी गिरावट देखने को मिलेगी. मोदी सरकार के इस फैसले से आमजन को निश्चित तौर पर बड़ी राहत पहुंचने वाली है.
केन्द्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि हम पेट्रोल पर केन्द्रीय उत्पाद शुल्क में 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर की कमी कर रहें हैं, जिसके बाद पेट्रोल का भाव 9.5 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 7 रुपए प्रति लीटर कम हो जाएगा. वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि ई-प्लास्टिक उत्पादों के लिए कच्चे माल और बिचौलियों पर सीमा शुल्क भी कम कर रहे हैं, जहां हमारी आयात निर्भरता अधिक है. स्टील के कुछ कच्चे माल पर आयात शुल्क कम किया जाएगा. कुछ इस्पात उत्पादों पर निर्यात शुल्क लगाया जाएगा.
रसोई गैस सिलेंडर सस्ता
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) 200 रुपये की सब्सिडी देंगे. उन्होंने कहा कि सीमेंट की उपलब्धता में सुधार के लिए और सीमेंट की लागत को कम करने के लिए बेहतर लॉजिस्टिक्स के माध्यम से उपाय किए जा रहे हैं.
फैसला जनता के हित में
वहीं पेट्रोल और डीजल पर केन्द्रीय उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि देश की जनता सबसे उपर है. आज के ये फ़ैसले आमजन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. देश की जनता को राहत पहुंचेगी और जीवन की सुगमता को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जनता के हितों को सर्वोपरि रखते हुए ये निर्णायक फैसले लिए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!