आमजन को नहीं रुलाएगी प्याज की मंहगाई, सरकार ने कर दिया ये उपाय

नई दिल्ली | चौतरफा महंगाई की मार से जूझ रहे आमजन के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. केंद्र की मोदी सरकार ने घरेलू बाजार में प्याज की कीमतों को नियंत्रित रखने के लिए इसके निर्यात पर पाबंदी को जारी रखा है. सरकार ने प्याज के निर्यात पर लगी पूरी तरह से रोक को भले ही हटा दिया है, लेकिन फिर से भारी- भरकम निर्यात शुल्क लगाने का फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

Pyaj Onion

निर्यात पर लगेगा इतना शुल्क

सरकार के प्रवक्ता ने बताया है कि प्याज के निर्यात पर 40% निर्यात शुल्क लगाने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा सबसे पहले अगस्त, 2023 में प्याज के निर्यात पर 40 प्रतिशत की एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाने का फैसला लिया गया था. पिछले साल प्याज की आसमान छूती कीमत को देखते हुए यह निर्णय लिया गया था.

सबसे पहले एक्सपोर्ट ड्यूटी को 31 दिसंबर 2023 तक के लिए लगाया गया था. उसके बाद भी, घरेलू बाजार में आपूर्ति में अपेक्षित सुधार नहीं होने के बाद सरकार ने प्याज के निर्यात पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी. प्याज के निर्यात पर पूरी तरह से लगी रोक में इधर कुछ समय से धीरे- धीरे छूट देने की शुरुआत की जा रही थी.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

इन देशों के लिए दी गई छूट

बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर लगी रोक के बीच पड़ोसी देशों जिसमें संयुक्त अरब अमीरात, श्रीलंका, बांग्लादेश, मॉरीशस, बहरीन और भूटान शामिल हैं के लिए करीब 1 लाख टन प्याज की खेप भेजे जाने की मंजूरी दी गई थी. इसके अलावा, सरकार ने देसी चना को 31 दिसंबर 2025 तक के लिए आयात शुल्क से छूट प्रदान की है. इसी तरह पीली मटर पर इम्पोर्ट ड्यूटी की छूट को 31 अक्टूबर 2024 तक बढ़ा दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit