Chandrayaan 3: चांद के सबसे करीब पहुंचने में सफल हुआ इसरो का मिशन, 23 को होगी सफल लैंडिंग; पढ़े सबकुछ

नई दिल्ली | भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी ISRO ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि Chandrayaan 3 को चांद की कक्षा में प्रवेश कराने के लिए 1 दिन बाद इसके और नजदीक पहुंचाने का प्रयास सफल हो गया है. इसरो के एक वैज्ञानिक ने कहा कि संगठन इस तरह का अगला प्रयास 9 अगस्त को भी करेगा. इसरो ने रविवार को ट्वीट करते हुए कहा कि अंतरिक्ष यान ने चंद्रमा के और नजदीक पहुंचने की एक प्रस्तावित प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है. इंजनों की रेट्रो फायरिंग में इसे चांद की सतह के और नजदीक पहुंचा दिया है यानी अब 170 किलोमीटर गुना 4313 किलोमीटर हो गया है.

Chandrayaan 3

23 अगस्त को चांद की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग का प्रयास करेगा ISRO

ISRO ने बयान जारी कर कहा कि चांद के और नजदीक पहुंचाने का अगला प्रयास 9 अगस्त 2023 को भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे के दौरान किया जाने का कार्यक्रम है. 17 अगस्त तक 3 और अभियान प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी. जिसके बाद, लेंडिंग मॉड्यूल प्रपल्शन मॉड्यूल से अलग हो जाएगा.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

इसके पश्चात, लेंडर पर डी-आर्बिटिंग का प्रयास किया जाएगा. जिसके बाद, चांद की सतह पर उतरने से पहले लेंडर पर डी- आर्बिटिंग की कवायद को अंजाम दिया जाएगा. इसरो ने बताया कि यह 23 अगस्त को चांद की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग का प्रयास करेगा.

9 अगस्त को फिर किया जाएगा प्रयास

बता दें कि 22 दिन के सफर के पश्चात चंद्रयान ने शनिवार शाम करीब 7:15 बजे चांद की कक्षा में प्रवेश कर लिया था. इसरो ने रविवार 6 अगस्त को रात तकरीबन 11:00 बजे चंद्रयान 3 की आरबिक घटाई. मतलब कि अब चंद्रमा के 170 किलोमीटर गुना 4313 किलोमीटर की आरबिक में है यानी चंद्रयान एसी अंडर कक्षा में फिलहाल घूम रहा है, जिसमें उसकी चांद से सबसे कम दूरी 170 किलोमीटर और सबसे ज्यादा दूरी 4313 किलोमीटर फिलहाल है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

आरबिक बदलने के लिए चंद्रयान के इंजन कुछ देर के लिए फायर किए गए. इसरो ने बताया है कि अब कक्षा को कम करने का अगला ऑपरेशन 9 अगस्त को 13:00 से 14:00 के बीच कर दिया जाएगा.

चांद की कक्षा में चंद्रयान ने किया प्रवेश

इसी बीच अंतरिक्ष एजेंसी ने रविवार को देश के तीसरे चंद्रयान मिशन चंद्रयान 3 की ओर से ली गई चंद्रमा की पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की. 5 अगस्त को चंद्र कक्षा प्रविष्टि (LOI) के दौरान Chandrayaan 3 अंतरिक्ष यान द्वारा देखा गया. चंद्रमा मिशन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने ट्वीट कर बताया है कि चंद्रयान 3 अंतरिक्ष यान जिसमें लगभग दो- तिहाई दूरी तय है कि इसरो के अनुसार चंद्रमा अपने प्रक्षेपण के बाद से शनिवार को सफलतापूर्वक चांद की कक्षा में प्रवेश कर गया.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

वैज्ञानिकों व कंपनियों की मेहनत का मिला फल

चंद्रयान को बनाने में किसी एक वैज्ञानिक या एक कंपनी का हाथ नहीं है बल्कि बहुत सारे वैज्ञानिक और बहुत सारी कंपनियों ने अपनी अहम भूमिका निभाई है. इसको बनाने के लिए रेवाड़ी से तार व रोहतक से नट बोल्ट गए थे, जिन्हें प्रतिष्ठित कंपनियों ने बनाए थे. यह कंपनियां ऐसे ही मिशनों के लिए लगातार काम कर रही है. इसके साथ ही, वैज्ञानिकों ने दिन- रात कड़ी मेहनत के साथ इस मिशन को सफल बनाया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit