नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मानसून की अच्छी- खासी बारिश से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. ऐसी स्थिति को देखते हुए दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (DTC) द्वारा कुछ बसों का रूट डायवर्ट किया गया है. मानसून सीजन के दौरान मिंटो रोड़ ब्रिज, पुल प्रह्लाद पुर अंडरपास व जखीरा अंडरपास से गुजरने वाली बसें डायवर्ट रूट से संचालित होगी.
रूट डायवर्ट से संचालित होगी ये बसें
मिंटो रोड़ ब्रिज के नीचे से गुजरने वाली रूट संख्या 185, 210, 213, 273, 433, 440, 440A, 445, 460, 500, 505, 522, 604, 615, 729, 951 आदि रूट की बसें कनॉट सर्कल से मिंटो ब्रिज, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग की दिशा में जाते समय सुपर बाजार, बाराखंबा रोड़ से बाएं मुड़कर महाराजा रणजीत सिंह फ्लाईओवर, रामलीला ग्राउंड व आगे अपने गंतव्य की और जाएंगी. विवेकानंद मार्ग, मिंटो ब्रिज सर्कल, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग की तरफ से कनॉट सर्कल की और जाते समय कमला मार्किट, बहादुरशाह जफर मार्ग, महाराजा रणजीत सिंह फ्लाईओवर, बाराखंबा रोड व आगे अपने गंतव्य स्थान की और प्रस्थान करेगी.
इन बसों के रूट में भी बदलाव
इसी तरह पुल प्रह्लादपुर अंडरपास से गुजरने वाली रूट संख्या 34, 34A, 433, 440, 473, 511, 511A, 525, 544, 717, 717A की बसें अंबेडकर नगर, संगम विहार, मां आनंदमयी मार्ग, संगम विहार से बदरपुर बार्डर की और जाते समय M. B रोड़, मां आनंदमयी मार्ग, कालकाजी डिपो, कालकाजी मंदिर, मोदी मिल फ्लाईओवर, सुखदेव विहार डिपो, मथुरा रोड व आगे अपने गंतव्य स्थान की ओर जाएगी.
बदरपुर बॉर्डर से मां आनदमयी मार्ग, संगम विहार, अम्बेडकर नगर की और जाते समय मथुरा रोड़, ओखला टैंक, मोदी मिल फ्लाईओवर, गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन, कालकाजी डिपो, माँ आनदमयी मार्ग व आगे अपने गंतव्य की और प्रस्थान करेगी.
रूट डायवर्ट से रवाना होगी ये बसें
जखीरा अंडरपास से गुजरने वाली रूट संख्या 108, 234, 234।, 778, 801, 816, 817, 832, 917, 968 आदि की बसें मोती नगर, कर्मपुरा से जखीरा अंडरपास की दिशा में जाते समय जखीरा, रोहतक रोड़, पंजाबी बाग, ब्रिटानिया चौक, लारेंस रोड़, केशवपुरम- 1, महाराजा नाहर सिंह मार्ग, इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन व आगे अपने गंतव्य की और प्रस्थान करेगी.
सुभद्रा कालोनी, इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन से मोती नगर की और जाते समय शास्त्री पार्क, इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन, महाराजा नाहर सिंह मार्ग, केशवपुरम- 1, लारेंस रोड, ब्रिटानिया चौक, पंजाबी बाग, जखीरा व आगे अपने गंतव्य की और जाएंगी. पंजाबी बाग से जखीरा फ्लाईओवर के नीचे से जाने वाली बसें दोनों दिशाओ में जखीरा फ्लाईओवर व सराय रोहिल्ला चौराहा व आगे अपने गंतव्य की बढ़ेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!