अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के पैटर्न में हुआ बदलाव, अब इस तरीके से सेलेक्ट होंगे युवा

नई दिल्ली | अग्निपथ योजना के तहत, सेना में भर्ती होने का इंतजार रहे युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है. रक्षा मंत्रालय की ओर से भर्ती पैटर्न में बदलाव किया गया है. अब साल में दो बार अग्निवीरों की भर्ती होगी. 10 फरवरी से आनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल खुल जाएगा.

Agneepath scheme

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि www.joinindianarmy.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अप्लाई करना होगा. इसके बाद, ऑनलाइन परीक्षा शुरू होगी. Cut-off के आधार पर फिजिकल प्रकिया होगी और यहां पास होने वाले अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. उसके बाद ट्रैनिंग के लिए भेजा जाएगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

बता दें कि पहले ऑनलाइन फार्म भरने के बाद फिजिकल प्रकिया होती थी. उसमें निकलने के बाद मेडिकल जांच और उसके बाद लिखित परीक्षा ली जाती थी लेकिन 2023- 24 के लिए अग्निवीर सेना भर्ती रक्षा मंत्रालय के आदेश पर नए पैटर्न पर ली जाएगी. अभ्यर्थियों को ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के उत्तर देने होंगे.

NCC के सी सर्टिफिकेट वालों की भी होगी परीक्षा

अग्निवीर सेना भर्ती के नए पैटर्न में एक और बदलाव किया गया है. एनसीसी के सी सर्टिफिकेट वाले अभ्यर्थियों की भी परीक्षा ली जाएगी. पहले एनसीसी के सी सर्टिफिकेट वालों की परीक्षा नहीं होती थी लेकिन नए पैटर्न में प्रविधान किया गया है. हालांकि, इन अभ्यर्थियों को अंकों में छूट आदि सुविधाएं पहले की तरह दी जाएंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit