दिवाली पर दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में फेरबदल, सफ़र करने से पहले पढ़ ले यह जरूरी खबर

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र की लाइफ लाइन माने जाने वाली मेट्रो (Delhi Metro) से जुड़ी एक जरूरी खबर सामने आई है. बता दें कि मेट्रो से रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं. ऐसे में यदि इसके समय में कुछ भी फेरबदल होता है तो इससे लोग प्रभावित होते हैं. इसलिए मेट्रो में सफर पर निकलने से पहले इस खबर को ध्यान में पढ़ लें ताकि बाद में किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

Delhi Metro

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने अपने बयान में कहा है कि दिवाली के दिन रविवार को दिल्ली मेट्रो की आखिरी ट्रेन अपनी सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से रात 10 बजे रवाना होगी और इसमें एयरपोर्ट लाइन भी शामिल हैं. दिवाली के त्योहार के मौके पर 12 नवंबर को आखिरी मेट्रो सेवा सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से रात 11 की बजाय रात 10 बजे रवाना होगी.

DMRC ने बताया है कि रविवार को सभी लाइनों पर मेट्रो ट्रेन सेवाएं सुबह 6 बजे से और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सुबह पौने 5 बजे से शुरू होंगी. बता दें कि इस समय दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में प्रदुषण जानलेवा साबित हो रहा है. ऐसे में दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों को और ज्यादा सुविधा देने के लिए मेट्रो के फेरे बढ़ाए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit