नई दिल्ली | G20 सम्मेलन के दौरान दिल्ली में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किये गये हैं. विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) SS यादव ने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान आए. अनुमति के साथ आवश्यक सामान ले जाने वाले वाहनों को छोड़कर मालवाहक वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. एयरपोर्ट से लुटियंस दिल्ली आने वाले लोगों को उनके पहचान पत्र के सत्यापन के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.
दिल्ली पुलिस का कहना है कि राजधानी दिल्ली में 7 और 8 सितंबर की रात से यातायात संबंधी प्रतिबंध लगाए जाएंगे. विशेष पुलिस आयुक्त यादव ने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन के लिए एक वर्चुअल हेल्पडेस्क लॉन्च किया गया है. इसमें परिवहन सेवा, एंबुलेंस, पुलिस सेवा की जानकारी होगी.
ऐसे करें यात्रा
हालांकि, आवश्यक सेवाओं के वाहन और चिकित्सा सेवाओं के वाहन चलते रहेंगे. जी20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को होगा. एनडीएमसी इलाके में डीटीसी बसें नहीं चलेंगी. एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को मेट्रो का इस्तेमाल करना चाहिए. अगर आप अपनी कार से जा रहे हैं तो थोड़ा जल्दी निकलें, क्योंकि इस दौरान रूट डायवर्ट रहेंगे. आपको Mapmyindia मैप के जरिए यात्रा करनी चाहिए क्योंकि इसमें रूट के डायवर्जन की भी जानकारी होगी.
जी-20 समिट ( दिनांक 9 व 10 सितंबर ) के दौरान, सुगम आवाजाही के लिए यातायात निर्देशिका।
Traffic advisory in view of #G20Summit on Sept 9 & 10, 2023, to facilitate hassle free movement of vehicles.
यातायात निर्देशिका/Traffic Advisory: https://t.co/oM2Dlfio2g pic.twitter.com/Dq8eX8l65c
— Delhi Police (@DelhiPolice) August 25, 2023
भारत जी20 शिखर सम्मेलन की कर रहा मेजबानी
भारत जी- 20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है और मुख्य कार्यक्रम 9- 10 सितंबर को दिल्ली में होगा. शिखर सम्मेलन में 29 देशों के प्रमुखों के साथ- साथ यूरोपीय संघ के शीर्ष अधिकारी भी भाग लेंगे. इसके अलावा, आमंत्रित अतिथि देशों और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के भी इसमें हिस्सा लेने की संभावना है.
इस दिन न आएं दिल्ली
नई दिल्ली के अंदर यहां रहने वाले लोगों को अंदर जाने की इजाजत होगी. बाहर से आने वाले यात्रियों को बुकिंग स्लिप दिखानी होगी. केवल नई दिल्ली के होटलों और अस्पतालों से संबंधित वाहनों को ही नई दिल्ली में प्रवेश की अनुमति होगी. मथुरा रोड, भैरो रोड, पुराना किला रोड आम यातायात के लिए बंद रहेंगे. 8, 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली की ओर यात्रा और मार्केटिंग के लिए न आएं.
3 दिन रहेगी स्कूलों को छुट्टी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर 8- 10 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के प्रस्ताव को मंगलवार को मंजूरी दे दी. शहर के सभी स्कूल, साथ ही दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम के कार्यालय तीन दिनों के दौरान बंद रहेंगे. नई दिल्ली पुलिस जिले के अधिकार क्षेत्र में स्थित बैंकों और वित्तीय संस्थानों सहित सभी वाणिज्यिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी 8- 10 सितंबर के बीच बंद रहेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!CM Arvind Kejriwal approves the proposal to declare public holiday from 8th to 10th September in Delhi, in view of the G20 summit. All schools, govt offices including MCD offices will be closed on these dates https://t.co/105HOuR9mQ
— ANI (@ANI) August 22, 2023