10 मई से शुरू होगी चारधाम यात्रा, इस बार मिलेगी ख़ास सुविधा; नए आस्था पथ से पहुंचेंगे श्रद्धालु

नई दिल्ली | चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. बता दें कि 10 मई से इस पवित्र यात्रा की शुरुआत हो रही है, जिसको लेकर श्रद्धालुओं में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं, 12 मई से बद्रीनाथ यात्रा की शुरुआत होगी, इसलिए बुनियादी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नया आस्था पथ भी बनाया गया है.

Char Dham

बद्रीनाथ धाम तक मिलेगी ये सुविधा

बता दें कि पिछले साल तक चारधाम यात्रा में केदारनाथ और हेमकुंड के लिए ही हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध थी, लेकिन इस बार से हेलीकॉप्टर के जरिए श्रद्धालु बद्रीनाथ भी पहुंच सकेंगे. केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 10 मई को खुलेंगे तो वहीं बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खुलेंगे.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

नए आस्था पथ से पहुंचेंगे श्रद्धालु

इस बार बद्रीनाथ धाम की यात्रा को लेकर आस्था पथ में कुछ बदलाव किए गए हैं. पुराना रास्ता धंसने के चलते अब साकेत तिराहे से अलकनंदा किनारे से होते हुए करीब 100 मीटर के नए रास्ते का निर्माण किया गया है. वहीं, बामणी गांव से बद्रीनाथ धाम पहुंचने के लिए भी करीब 300 मीटर नए रास्ते का निर्माण हो रहा है क्योंकि रीवर फ्रंट के कार्यों से पुराना रास्ता ध्वस्त हो गया था.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

बद्रीनाथ धाम परिसर के आसपास होटल, धर्मशाला और आवासीय मकान थे, जिन्हें अब हटा दिया गया है. बद्रीनाथ धाम की यात्रा को लेकर जहां प्रशासन की ओर से व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है, तो वहीं बीकेटीसी की ओर से मंदिर की साज- सज्जा, सफाई आदि कार्य शुरू कर दिए गए हैं.

रोज इतने श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

उत्तराखंड में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के लिए अब तक 19 लाख से ज्यादा श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. पिछले साल व्यवस्था चरमरा गई थी, जिसको देखते हुए उत्तराखंड पुलिस और पर्यटन विभाग ने पहली बार चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की प्रतिदिन की संख्या को सीमित कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार, एक दिन में 15 हजार तीर्थयात्री केदारनाथ धाम, 16 हजार लोग बद्रीनाथ धाम, 9 हजार श्रद्धालु यमुनोत्री तो वहीं, 11 हजार लोग एक दिन में गंगोत्री में दर्शन कर पाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit