नई दिल्ली | भारत में चूड़ियों को न सिर्फ सुहाग की निशानी माना जाता है बल्कि फैशन ट्रेंड में भी इनको अहम हिस्सा दिया जाता है. तरह- तरह के रंग और डिजाइन की चूड़ियां इन दिनों फैशन में हैं. ऐसे में अगर आप भी चूड़ियों के शौकीन हैं तो दिल्ली का कनॉट प्लेस एक अच्छा विकल्प हो सकता है जहां, चूड़ियों की 100 से भी ज्यादा वैरायटी मिलेंगी. खास बात यह है कि बेहतरीन डिजाइन और किफायती कीमत ग्राहकों को खूब आकर्षित करती है.
लगभग 70 साल पुराना है कनॉट प्लेस का यह मार्किट
दिल्ली के कनॉट प्लेस में प्राचीन हनुमान मंदिर के पास 70 साल से यह मार्केट लगता आ रहा है. यहां कई तरह की चूड़ियां मिल जाएंगी. जैसे- कांच, कंगन, रंग- बिरंगी चूड़ियां, धातु की चूड़ियां, कड़े और दुल्हन की चूड़ियां आदि. कीमत की बात करें तो सिर्फ 30- 35 रुपए में एक दर्जन कांच की चूड़ियां मिल जाएंगी. वहीं, 105 रुपये में चार कंगन भी उपलब्ध हैं. दुल्हन की चूड़ियां आप 500- 550 तक में खरीद सकती हैं. खास बात यह है कि सस्ती कीमत और रंग- बिरंगे विकल्प ग्राहकों के लिए आकर्षण का विषय बने हुए हैं.
जानिए बाजार खुलने का समय और स्थान
आप अगर इस बाजार में जाकर इन चूड़ियों को खरीदना चाहते हैं तो आप के लिए यह खबर बहुत काम की सिद्ध हो सकती है. यह चूड़ी बाजार सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहता है. लोकेशन की बात अगर हम करें तो निकटतम मेट्रो स्टेशन राजीव चौक और शिवाजी स्टेडियम है.
आराम से मिल जाएंगी बढ़िया चूड़ियां
इस बाजार में आप को आराम से सस्ते दरों में किफायती व अच्छी शानदार चूड़ियां मिल जाएंगी. अगर आप भी अपनी दुल्हन या कोई अन्य रिश्तेदार के लिए चूड़ियां खरीदना चाहते हैं तो यहां आप को आसानी से मिल जाएंगी. यहां हर दिन देश के अलग- अलग हिस्सों से लोग सस्ती दरों पर चूड़ियां खरीदने आते हैं, कुछ लोग तो थोक में माल ले जाते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!