Indian Railways: रेलवे स्टेशन पर मिल रहा होटल से भी सस्ता रूम, जानिए कितना है किराया?

नई दिल्ली, Indian Railways | भारतीय रेलवे लगातार ट्रेनों में और स्टेशनों पर यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान कर रहा है. इसी कड़ी में रेलवे ने रिटायरिंग रूम की सुविधा दी है. दरअसल, ट्रेन से यात्रा करते समय यात्रियों को अक्सर आराम करने या दूसरी ट्रेन पकड़ने के लिए कहीं रुकना पड़ता है. ऐसे में लोग होटल की तलाश करते हैं लेकिन अब भारतीय रेलवे स्टेशन पर ही कमरे उपलब्ध करा रहा है. सबसे अच्छी बात यह है कि ये कमरे बेहद किफायती दरों पर उपलब्ध हैं. अब आप रेलवे स्टेशन पर सिर्फ 100 रुपये में होटल जैसा कमरा बुक कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

Hotel Room Irctc Indian Railway

खास बात यह है कि ये कमरे वातानुकूलित हैं और सभी जरूरी सुविधाओं से लैस हैं. हालाँकि, आपकी पसंद और ठहरने की अवधि के आधार पर कमरे की दर में वृद्धि हो सकती है. ये दरें भारत भर के विभिन्न स्टेशनों पर भिन्न हो सकती हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि रिटायरिंग रूम क्या होते हैं और आप इन रिटायरिंग रूम को कैसे बुक कर सकते हैं.

रिटायरिंग रूम क्या होते हैं?

आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, रिटायरिंग रूम भारत भर के रेलवे स्टेशनों पर एसी (AC) और नॉन एसी दोनों श्रेणियों में उपलब्ध कमरे हैं. इन कमरों में सिंगल, डबल तथा डॉरमेट्री (Dormitory) रूम भी उपलब्ध हैं. इनमें रुकने का न्यूनतम समय 1 घंटे से लेकर ज्यादा से ज्यादा 48 घंटे तक है. हालाँकि, प्रति घंटे की बुकिंग भी केवल कुछ स्टेशनों पर ही उपलब्ध है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

किराया कितना लगता है?

देश के किसी भी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के रुकने के लिए होटल जैसी रिटायरिंग रूम की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. ये कमरे अलग- अलग कैटेगरी में उपलब्ध होते हैं तथा घंटों या दिन और रात के लिए बुक किए जाते हैं. पूरी रात के लिए रूम बुक करने के लिए यात्रियों को 100 रुपये से 700 रुपये तक चुकाने पड़ सकते हैं. हालांकि, अलग- अलग रेलवे स्टेशनों पर किराये की दरें भी अलग- अलग हो सकती हैं.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

IRCTC की वेबसाइट के मुताबिक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रिटायरिंग रूम बुकिंग दरें 12 घंटे के लिए नॉन- AC कमरे के लिए 150 रुपये से शुरू होती है और 24 घंटे के लिए AC कमरे की बुकिंग के लिए 450 रुपये तक जाती हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit