दिल्ली में पीएम मोदी से मिले मुख्यमंत्री खट्टर, किसान आंदोलन समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा

नई दिल्ली | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इन दिनों देश की राजधानी दिल्ली में है. इस दौरान मुख्यमंत्री की केंद्रीय हाईकमान के तमाम बड़े नेताओं के साथ बैठक और बातचीत का दौर भी जारी है. गुरुवार को सीएम खट्टर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और दोनों के बीच में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत हुई.

modi khattar

16 सितंबर गुरुवार को दिल्ली में 7, लोक कल्याण मार्ग पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर हुई इस मुलाकात में सीएम मनोहर ने प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दी. इसके अलावा मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को किसान आंदोलन समेत हरियाणा राज्य के तमाम राजनीतिक गतिविधियों, योजनाओं और कामकाजों से भी अवगत करवाया. दोनों ही नेताओं की मुलाकात करीब 1 घंटे तक चली.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मनोहर लाल ने बताया कि प्रधानमंत्री को मैंने उनके जन्मदिवस के अवसर पर पूर्व संध्या बधाई दी. काफी समय से प्रधानमंत्री से मिलना नहीं हुआ था. परिवार पहचान पत्र, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, मेरा पानी-मेरी विरासत आदि विषयों पर बातचीत की.

मुख्यमंत्री ने इस बात की भी जानकारी दी कि उन्होंने 5600 करोड रूपये की लागत से कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे के किनारे बन रहे रेल गलियारे के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया. किसानों के प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस बारे में भी चर्चा हुई और साथ ही पिछले दिनों करनाल में हुए किसानों के आंदोलन पर भी बात हुई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit