नई दिल्ली | रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की तरफ से असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) की भर्ती के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी हो चुकी है. इसके माध्यम से उम्मीदवार यह पता लगा सकते हैं कि उनकी परीक्षा किस शहर में होने जा रही है. इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से रेलवे में सहायक लोको पायलट के 18,799 पदों पर नियुक्ति होंगी.
10 दिन पहले एक्टिव होगी सिटी इंटीमेशन स्लिप
ऐसे में उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए जाने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी और वह उसी अनुसार अपनी योजना बना पाएंगे. 25 नवंबर को होने वाली परीक्षा के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड की जा सकती है. भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा. सीईएन 01/ 2024 एएलपी के उम्मीदवारों के लिए शहर सूचना पर्ची यानी सिटी इंटीमेशन स्लिप परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले एक्टिव की जाएगी.
26 नवंबर, 27 नवंबर , 28 नवंबर और 29 नवंबर की परीक्षा तिथि वाले उम्मीदवारों के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप क्रमशः 16, 17, 18 और 19 नवंबर 2024 से एक्टिव होंगी. जिन अभ्यर्थियों की सिटी इंटीमेशन स्लिप आवेदन भरने के दौरान प्रयुक्त उनकी पंजीकृत आईडी पर एक्टिव हो चुकी है, उन्हें एसएमएस और ईमेल भेजे जा रहे हैं.
इस प्रकार डाउनलोड करें सिटी इंटीमेशन स्लिप
- शहर सूचना पर्ची डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- फिर होम पेज पर उपलब्ध आरआरबी एएलपी 2024 सिटी इंटिमेशन स्लिप लिंक पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां अभ्यर्थियों को लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
- फिर सबमिट पर क्लिक करना होगा और सिटी इंटिमेशन स्लिप खुलकर सामने आ जाएगी.
- आप अपने सिटी इंटिमेशन स्लिप की जांच कर सकते है और उसे डाउनलोड कर सकते है.
- भविष्य की जरूरत के अनुसार आप इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास जरूर रख ले.