नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को सफाई कर्मचारियों को बधाई दी. दरअसल, सफाई कर्मचारियों की नौकरी दिल्ली नगर निगम द्वारा नियमित कर दी गई है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली के सफाई कर्मचारियों से किया गया वादा पूरा किया है. केजरीवाल ने कहा कि हमने नगर निगम में 5,000 सफाई कर्मचारियों को पक्का किया है. सभी को बहुत- बहुत बधाई.
एमसीडी सदन में किए 58 प्रस्ताव पेश
एमसीडी सदन में कुल 58 प्रस्ताव पेश किए गए, जिनमें से 54 प्रस्ताव पास हो गए हैं. इनमें 5,000 सफाई कर्मचारियों को नियमित करने, इस पद पर डीबीसी कर्मचारियों की तैनाती और एमसीडी स्कूल प्रिंसिपलों को बेहतर प्रशिक्षण के लिए ऑक्सफोर्ड और कैम्ब्रिज जैसे अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों में भेजने का प्रस्ताव शामिल है.
3 प्रस्ताव स्थगित, 1 प्रस्ताव खारिज
मेयर ओबेरॉय ने कहा कि सदन की बैठक में आम आदमी पार्टी एमसीडी सरकार ने सर्वसम्मति से दिल्ली की जनता और निगम कर्मचारियों के हित में महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किये हैं. ओबेरॉय ने कहा कि दिल्ली की सफाई व्यवस्था को मजबूत करने और कूड़े के पहाड़ों को खत्म करने के लिए एक समानांतर एजेंसी गठित करने का प्रस्ताव भी सदन में पारित किया गया है. बैठक में 3 प्रस्ताव स्थगित किये गये और एक प्रस्ताव खारिज कर दिया गया. इन सभी प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी और फिर पारित किया जाएगा.
अपना वादा किया पूरा
सीएम केजरीवाल ने कहा कल नगर निगम सदन की बैठक हुई, जिसमें दिल्ली के 5,000 सफाई कर्मचारियों को नियमित करने की मंजूरी देते हुए एक प्रस्ताव पारित किया गया. अब तक हमने 6,494 सफाई कर्मचारियों को पक्का कर दिया है. बीजेपी 15 साल से कर्मचारियों का शोषण कर रही थी. नियमितीकरण उनकी लंबे समय से लंबित मांग रही है. अब कर्मचारी बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब में आप सरकार बनने के बाद हमने 30,000 कर्मचारियों को पक्का किया है.
दिल्ली के सफ़ाईकर्मियों से किया वादा हमने पूरा किया। नगर निगम में 5000 कच्चे सफ़ाईकर्मियों को हमने पक्का कर दिया है। सभी को बहुत-बहुत बधाई। https://t.co/KOm0VzwJxA
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 1, 2023
सभी कर्मचारियों को मिल रहा वेतन
केजरीवाल ने कहा कि पहले निगम से केवल भ्रष्टाचार की खबरें आती थीं. खबरें आती थीं कि कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला. पिछले 3- 4 महीने से सभी कर्मचारियों को वेतन मिल रहा है. अभी त्योहारों का मौसम है, दिवाली के मौके पर यह एक बड़ी घोषणा है. सभी को त्योहारों की शुभकामनाएं, आपकी सभी इच्छाएं पूरी हों.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!