राजनीतिक हलचल: अमित शाह से मिले सीएम मनोहर लाल खट्टर, मानसून सत्र से पहले मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना

नई दिल्ली | बीते दिनों से हरियाणा के भीतर राजनीतिक सरगर्मी तेजी से बढ़ी है. जिसका मुख्य कारण प्रदेश सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार है. गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री के तौर पर अपनी दूसरी पारी खेल रहे मनोहर लाल खट्टर के मंत्रिमंडल का विस्तार लंबे समय से टाला हुआ है. लेकिन कल शुक्रवार देर रात दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की बैठक के बाद से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कई बातें सामने आ रही है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

CM WITH AMIT SHAH

शुक्रवार देर रात नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की बैठक हुई जिसमें किसान आंदोलन, नए डीजीपी की नियुक्ति और राज्य के तमाम ज्वलंत मुद्दों पर बातचीत हुई. सूत्रों की माने तो बैठक में बातचीत का मुख्य केंद्र मंत्रिमंडल विस्तार ही रहा.

मुख्यमंत्री द्वारा अमित शाह को वर्तमान मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड साझा किया गया. बीजेपी और जजपा एक-एक नई मंत्री बनाने के ऊपर भी चर्चा हुई. माना जा रहा है कि मनोहर मंत्रिमंडल में अच्छा प्रदर्शन न करने वाले मंत्रियों का पत्ता कटने वाला है और कई बड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

मुख्यमंत्री के तौर पर प्रदेश में अपनी दूसरी पारी खेल रहे मनोहर लाल खट्टर अब राजनीति के अनुभवी खिलाड़ी बन चुके हैं इसलिए वो मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर किसी भी प्रकार की जल्दबाजी में नजर नहीं आ रहे. लंबे समय से मुख्यमंत्री मंत्रियों और विधायकों के कार्यों की समीक्षा और लगातार दिल्ली हाईकमान के साथ बातचीत कर रहे हैं. ताकि मंत्रिमंडल का विस्तार गठबंधन के भीतर बिना किसी टकराव और मतभेद के संपन्न हो सके. मुख्यमंत्री की आलाकमान से हो रही बैठकों और राजनीतिक गतिविधियों को देखते हुए इस बात की संभावना जताई जा रही है कि मॉनसून सत्र से पहले मनोहर मंत्रिमंडल में विस्तार हो सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit