दिल्ली- NCR में 5 रूपए तक महंगी हो सकती है CNG, सरकार का ये फैसला बनेगा आधार

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR क्षेत्र में CNG आधारित वाहन चालकों को बहुत जल्द महंगाई का झटका लगने जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, सरकार ने सीएनजी की खुदरा बिक्री करने वाली शहरी गैस कंपनियों को देश में उत्पादित होने वाली सस्ती गैस की आपूर्ति में 20% तक की कटौती कर दी है.

CNG

साढ़े 5 रूपए तक बढ़ाना होगा रेट

सरकार के इस फैसले के बाद विशेषज्ञों का मानना है कि यदि कंपनियों को अपना लाभ बरकरार रखना है तो उन्हें CNG के रेट में 5 से साढ़े 5 रुपए तक की बढ़ोतरी करनी होगी. हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि सीएनजी कीमतों में बढ़ोतरी को महाराष्ट्र एवं झारखंड में होने जा रहे विधानसभा चुनावों तक टाला जा सकता है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली के प्रदूषण को लेकर टेंशन में केंद्र सरकार, पंजाब- हरियाणा पर हुई सख्त; दिए ये निर्देश

शेयर बाजार को दी सूचना में क्या बोला IGL

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) और महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी को सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य (6.5 डॉलर प्रति एमबीटीयू) पर सीएनजी बिक्री मात्रा की जरूरत पूरी करने के लिए घरेलू गैस मिलती है. नोडल एजेंसी गेल इंडिया से मिली जानकारी के मुताबिक, 16 अक्टूबर से कंपनी को घरेलू गैस आवंटन में बड़ी कमी आई है. इस गैस का मूल्य आयातित गैस की कीमत से लगभग आधा है.

यह भी पढ़े -  खाटूश्याम जी के भक्तों के लिए मंदिर कमेटी ने जारी किया आधिकारिक पत्र, दिवाली को लेकर दी ये जानकारी

CNG के दाम में क्यों हो सकता है इजाफा?

IGL ने कहा कि उसका संशोधित घरेलू गैस आवंटन पिछले आवंटन से लगभग 21% कम है, जिसका असर उसके लाभ पर पड़ेगा. MGL ने कहा कि सीएनजी के लिए उसका आवंटन पिछले औसत तिमाही आवंटन की तुलना में 20% कम कर दिया गया है. इस कमी को पूरा करने के लिए कंपनी नए विकल्पों पर विचार कर रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit