आमजन को महंगाई का बड़ा झटका, लगातार दूसरे दिन बढ़े CNG के दाम

नई दिल्ली । चौतरफा महंगाई की मार झेल रहे लोगों को गुरुवार को फिर से महंगाई का झटका लगा है. कंप्रेस्ड नैचुरल गैस (CNG) के दाम में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी हुई है. आज सीएनजी गैस के दाम में ढाई रुपए प्रति किलो का इजाफा हुआ है. बता दें कि एक सप्ताह में अब तक सीएनजी गैस के दाम में 9.10 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है.

CNG PUMP BHIWANI

आज प्रति किलो 2.50 रुपए बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में सीएनजी की कीमत 69.11 रुपए प्रति किलो हो गई है. जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी गैस की कीमत 71.67 रुपए प्रति किलो हो गई है. वहीं उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, शामली और मेरठ में सीएनजी गैस 76.34 रुपए प्रति किलो बिक रही हैं. गुरुग्राम मेंं सीएनजी 77.44 रुपए तो रेवाड़ी में 79.57 रुपए प्रति किलो बिक रही हैं.

यह भी पढ़े -  RRC NR Delhi Jobs: रेलवे भर्ती सेल उत्तर रेलवे दिल्ली में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, स्पोर्ट्स पर्सन उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

वहीं कैथल और करनाल में सीएनजी गैस का भाव 77.77 रुपए प्रति किलो हो गया है. राजस्थान के अजमेर, पाली और राजसमंद में सीएनजी गैस 79.38 रुपए प्रति किलो बिक रही हैं.

आज नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

वहीं देश के चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपए प्रति लीटर तो डीजल 96.67 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपए तों डीजल 104.77 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल का भाव 115.12 रुपए प्रति लीटर तो डीजल 99.83 रुपए प्रति लीटर हो गया है. वहीं चेन्नई की बात करें तो यहां पेट्रोल 110.85 रुपए प्रति लीटर तो डीजल 100.94 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली के इस बाजार में मिलते हैं कौड़ियों के भाव कंबल, थैले भर- भर ले जाते हैं लोग; सर्दियों की शॉपिंग के लिए बेस्ट बाजार

SMS से चेक करें अपने शहर का भाव

आप एक SMS के जरिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें पता कर सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के कस्टमर्स को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर रोज भारत में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें निर्धारित होती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit