चुनावी सीजन के बीच सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर, जानें अब क्या होगी नई कीमतें

नई दिल्ली | देशभर में लोकसभा चुनाव समर के बीच चौतरफा महंगाई की मार से जूझ रहे आमजन के लिए बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है. लगातार 3 महीने से बढ़ रही गैस सिलेंडर की कीमत पर आज यानि वित्त वर्ष की शुरुआत के ठीक पहले दिन ब्रेक लग गया है. LPG गैस सिलेंडर की कीमत में 32 रूपए तक कटौती हुई है. हालांकि, यह कटौती कमर्शियल गैस सिलेंडर पर हुई है.

यह भी पढ़े -  Rule Changes: गैस सिलेंडर महंगा, क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव; 1 दिसंबर से हुए बड़े बदलाव

Gas Cylinder

कहां कितना सस्ता हुआ गैस सिलेंडर

  • राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर साढ़े 30 रूपए सस्ता हुआ है.
  • मुंबई में गैस सिलेंडर की कीमत 31.50 रूपए कम हो गई है.
  • चेन्नई में सिलेंडर 30.50 रूपए सस्ता हुआ है.
  • कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 32 रूपए की कटौती हुई है.

गैस सिलेंडर की नई कीमतें

IOCL के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमत 1764.50 रूपए हो गई है जबकि पहले 1795 रूपए थी. कोलकाता में अब गैस सिलेंडर की नई कीमत 1911 की बजाय 1879 रूपए हो गई है. वहीं, मुंबई में अब कमर्शियल गैस सिलेंडर 1717.50 रूपए हो गया है जबकि पहले रेट 1749 रूपए था. चेन्नई में सिलेंडर का नया रेट 1930 रूपए हो गया है.

यह भी पढ़े -  CTET Exam 2024 का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए आई खुशखबरी, एग्जाम सिटी चेक करने का लिंक हुआ एक्टिव

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव नही

वहीं, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की बात करें तो 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत ज्यों कि त्यों बनी हुई है. दिल्ली में यह 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये का मिल रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit