कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में हुआ इजाफा, अब चुकाना होगा इतना दाम

नई दिल्ली | नए साल से लोगों की जेब ढीली होने वाली है. दिल्ली समेत पूरे देश में कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये का इजाफा हुआ है. आज यानी एक जनवरी 2023 से दिल्ली में कमर्शियल रसोई गैस की कीमत 1,769 रुपये हो गई है. हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस की कीमतों में बदलाव करती हैं. दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश में कमर्शियल गैस के दाम बढ़ गए हैं.

Gas Cylinder

घरेलू सिलेंडर की कीमतों पर कोई असर नहीं

इस बार सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. आपको बता दें कि घरेलू गैस की कीमतों में पिछले साल 4 बार बदलाव हुआ था और एक सिलेंडर की कीमत में 153.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. दिल्ली में घरेलू गैस की कीमत 1,053 रुपये, मुंबई में 1,052.50 रुपये, कोलकाता में 1,079 रुपये और चेन्नई में 1,068.50 रुपये है. घरेलू गैस की कीमत में पिछला बदलाव 6 जुलाई 2022 को किया गया था जब कंपनियों ने सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी.

यह भी पढ़े -  श्री माता वैष्णो देवी दरबार में मुफ्त मिलती ये सुविधाएं, बस करना होगा ये छोटा सा काम

ये पड़ेगा प्रभाव

कमर्शियल गैस महंगा होने से रेस्टोरेंट, होटल और ढाबों आदि में खाना महंगा हो जाएगा. गैस के दाम बढ़ने से उनकी लागत भी बढ़ेगी, जिसे होटल मालिक ग्राहकों को ट्रांसफर करेंगे. यानी अब अगर आप बाहर खाना खाने जाएंगे तो आपकी जेब पहले से ज्यादा ढीली हो जाएगी इसलिए बेहतर होगा कि रेस्टोरेंट में खाना खाने जाने से पहले अपना बजट चेक कर लें.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR की इन 5 सस्ती मार्केट के सामने फीके हैं दुनियाभर के बाजार, कौड़ियों के भाव मिलते हैं सर्दियों के कपड़े

ये है मूल्य वृद्धि कारण

घरेलू एलपीजी की कीमतें कच्चे तेल की कीमतों पर निर्भर करती हैं. कच्चे तेल की कीमतों में लंबे समय से गिरावट है. आज भी ब्रेंट क्रूड और WTI 85 डॉलर के अंदर कारोबार कर रहे हैं. ऐसे में गैस की कीमतों में बढ़ोतरी इस समय थोड़ा अजीब लग सकता है. संभव है कि पिछली बार की गई 115 रुपये की कटौती की भरपाई के लिए ऐसा किया गया हो.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में कल से 2 दिन बरसात का अलर्ट, कड़ाके की ठंड के आसार; अभी नहीं मिलेगी राहत

तीन महानगरों में इतनी है कीमत

बात करें दिल्ली के अलावा, अन्य तीन महानगरों की तो 19 किलो का गैस सिलेंडर कोलकाता में 1,870 रुपये, मुंबई में 1,721 रुपये और चेन्नई में 1,917 रुपये में मिल रहा है. इससे पहले सरकार ने पिछले साल नवंबर में कमर्शियल रसोई गैस की कीमतों में 115.50 रुपये की कटौती की थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit