कॉमन सर्विस सेंटर है मुनाफे का सौदा, हर महीने होगी मोटी कमाई; यहाँ जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया

नई दिल्ली | आज के समय में सरकारी नौकरी पाना बहुत मुश्किल काम हो चुका है. ऐसे में विकल्प आता है प्राइवेट नौकरी का, लेकिन वहां भी कई समस्याएं हैं, जिनके चलते लोगों के सामने रोजगार की दिक्कतें आती हैं. ऐसे में कुछ लोग अपना व्यवसाय करना ही बेहतर मानते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही व्यवसाय के बारे में जानकारी देंगे, जिससे आप हर महीने अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.

csc

CSC केंद्र की जबरदस्त डिमांड

जी हां! आजकल कॉमन सर्विस सेंटर या जन सेवा केंद्र तेजी से विकसित और लोकप्रिय हो रहे हैं. यहाँ आकर लोग विभिन्न सरकारी योजनाओं और प्रक्रियाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं. आज के समय में लगभग हर काम ऑनलाइन ही होता है. ऐसे में आपके पास कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए ग्राहकों का अच्छा खासा आधार बन सकता है.

यह भी पढ़े -  जल्द शुरू होगा दिल्ली से जम्मू की रेलवे लाइन का काम, हरियाणा के इस जिले से गुजरेगी; पढ़ें अपडेट

CSC के जरिए विभिन्न सरकारी दस्तावेजों जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड और प्रमाण पत्र बनाए जाते हैं. इससे सरकारी सेवाओं की जानकारी तो मिलती ही है, साथ ही बैंक लेनदेन जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाती हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में तो खासतौर पर डिजिटल सेवाओं की बहुत ज्यादा मांग रहती है.

ऐसे कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन

अगर आपका मन भी सीएससी केंद्र खोलने का है तो इसके लिए आपको csc.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है. इसके लिए आपको TEC सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, पैन कार्ड और कैंसिल चेक की जरूरत पड़ती है. इसके अलावा, आपके पास वैध मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होनी जरूरी है. सीएससी मॉडल पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप पर आधारित होता है. अगर आप सीएससी खोलना चाहते हैं तो उसके लिए आपकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए और कम से कम दसवीं तक की पढ़ाई होनी चाहिए.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR की इन 5 सस्ती मार्केट के सामने फीके हैं दुनियाभर के बाजार, कौड़ियों के भाव मिलते हैं सर्दियों के कपड़े

कंप्यूटर का ज्ञान है जरूरी

सीएससी सेंटर के लिए आपको कंप्यूटर और स्थानीय भाषा का ज्ञान होना भी अनिवार्य है. उम्मीदवार के पास एक कमरा, दो कंप्यूटर प्रिंटर और अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है. अगर आपका ऑनलाइन कामों में थोड़ा सा भी इंटरेस्ट है और हर महीने अच्छी खासी कमाई करना चाहते हैं तो आपके लिए यह काम काफी अच्छा साबित हो सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit