नई दिल्ली | अगर आप एनएससी, पीपीएफ और एससीएसएस जैसी छोटी बचत योजनाओं में निवेश करते हैं, एफडी में पैसा लगाना चाहते हैं या शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है. आज हम आपको पैसों और निवेश से जुड़े पांच अहम कामों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आपको 30 सितंबर तक पूरा करना होगा.
30 तारीख जमा कराएं 2 हजार का नोट
सबको अहम यह है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपए के नोट बंद करते हुए इन्हें बदलने के लिए चार महीने का समय दिया था. यह समयसीमा भी 30 सितंबर 2023 को खत्म हो रही है. अगर आपके पास भी 2000 रुपये के नोट हैं तो 30 तारीख तक इन्हें हर हाल में बदलवा लें या जमा कर लें.
यहां आधार नंबर देना जरूरी
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, पब्लिक प्रोविडेंट फंड, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट या पोस्ट ऑफिस स्कीम जैसी छोटी बचत योजनाओं में 30 सितंबर तक निवेश जारी रखने के लिए आधार नंबर देना जरूरी है. 1 अक्टूबर से ये सभी खाते फ्रीज हो जाएंगे और आप इनमें निवेश नहीं कर पाएंगे.
अमृत महोत्सव’ में 30 सितंबर तक करें निवेश
आईडीबीआई बैंक की विशेष एफडी ‘अमृत महोत्सव’ में भी 30 सितंबर तक ही निवेश किया जा सकता है. 375 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर आम ग्राहकों को 7.10 फीसदी ब्याज मिलता है जबकि वरिष्ठ नागरिकों को बैंक 7.60 फीसदी ब्याज दे रहा है. 444 दिन की एफडी पर 7.15 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.65 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
सेबी ने ट्रेडिंग और डीमैट खाताधारकों को दिया मौका
सेबी ने ट्रेडिंग और डीमैट खाताधारकों को नामांकन करने या बाहर निकलने का आखिरी मौका दिया है. अगर आपके पास डीमैट अकाउंट है तो आपको 30 सितंबर तक नॉमिनी को अपने अकाउंट में रजिस्टर कराना होगा. ऐसा न करने पर आपका खाता फ्रीज कर दिया जाएगा.
वरिष्ठ नागरिकों के लिए जरूरी बात
वरिष्ठ नागरिकों के लिए भारतीय स्टेट बैंक की विशेष फिक्स्ड डिपॉजिट WeCare में निवेश की आखिरी तारीख भी 30 सितंबर 2023 है. दरअसल, SBI Wecare FD पर 7.5 फीसदी ब्याज मिलता है. अगर आप भी इस एफडी में पैसा लगाना चाहते हैं तो जल्द ही यह काम पूरा कर लें. नहीं तो बाद में समस्या हो सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!