31 जुलाई तक पूरा कर लें ये तीन जरूरी काम, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान

चंडीगढ़ | इस माह की अंतिम तिथि यानि 31 जुलाई कई महत्वपूर्ण कार्यों को करने की अंतिम तिथि है. इस महीने आपको आयकर रिटर्न दाखिल करने और किसान सम्मान निधि के लिए केवाईसी कराने जैसे कार्यों को पूरा करना होगा. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको परेशान होना पड़ सकता है. हम आपको ऐसे ही 3 कामों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आपको 31 जुलाई तक निपटाना है.

Income

ITR फाइल नहीं करने पर देना होगा दोहरा टैक्स

इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक है. वित्तीय वर्ष 2021-22 या आकलन वर्ष 2022-23 के लिए व्यक्तिगत और वेतनभोगी कर्मचारियों, जिन्हें अकाउंट ऑडिट की आवश्यकता नहीं है, उनके लिए आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

साथ ही 31 जुलाई के बाद आईटीआर फाइल करने के लिए उन्हें लेट फीस देनी होगी. यदि आयकर दाता की कर योग्य आय 5 लाख रुपये तक या उससे कम है, तो उसे 1,000 रुपये विलंब शुल्क के रूप में देना होगा. यदि करदाता की कर योग्य आय 5 लाख रुपये से अधिक है, तो उसे 5000 रुपये का विलंब शुल्क देना होगा.

किसान सम्मान निधि के लिए केवाईसी

पीएम किसान योजना का लाभ लेने वाले किसानों को 31 जुलाई तक ई-केवाईसी करवाना है. इस तिथि तक ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं करने वाले किसानों को अगली किस्त का पैसा नहीं मिलेगा. किसान पीएम किसान के लिए ई-केवाईसी दो तरह से कर सकते हैं। किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर भी अपना ई-केवाईसी करवा सकते हैं.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

इसके अलावा, ई-केवाईसी प्रक्रिया को घर बैठे पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन पूरा किया जा सकता है. इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए. लिंक होने के बाद आप लैपटॉप, मोबाइल से ओटीपी के जरिए घर बैठे ई-केवाईसी पूरा कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए पंजीकरण

देश में कई जगहों पर बाढ़ से फसलों को नुकसान पहुंचा है.>ऐसे में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) किसानों के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसान अपनी फसल का बीमा कराकर आर्थिक नुकसान से बच सकते हैं. पीएमएफबीवाई में रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 जुलाई है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन या ऑफलाइन किया जा सकता है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत पंजीकरण करने के लिए आप अपनी नजदीकी बैंक शाखा, सहकारी बैंक लिमिटेड, सार्वजनिक सेवा केंद्र, अधिकृत बीमा कंपनी से संपर्क कर सकते हैं या http://pmfby.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पंजीकरण के लिए किसानों को खतौनी, आईडी कार्ड (आधार, पैन, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस) और बैंक पासबुक लाना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit