हरियाणा विस चुनाव के नतीजों पर कांग्रेस हाईकमान ने की चर्चा, राहुल गांधी ने बताई हार की बड़ी वजह

नई दिल्ली | हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली अप्रत्याशित हार पर आज कांग्रेस हाईकमान ने नई दिल्ली में बैठक बुलाई थी. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निवास स्थान पर हुई इस बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस नेताओं का हित ऊपर रहा और पार्टी की जीत का हित नीचे चला गया. पार्टी नेताओं ने खुद को पार्टी से ऊपर रखा और जीती हुई बाजी को हराने की पटकथा लिखी.

RAHUL GANDHI

इस बैठक में तय किया गया है कि हार की प्रमुख वजहों को सामने लाने के लिए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित की जाएगी. जो हरियाणा में जाकर नेताओं से चर्चा करेगी और केंद्रीय नेतृत्व को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. हालांकि, इस कमेटी में किन- किन नेताओं को जगह दी जाएगी, उसके बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है.

यह भी पढ़े -  Central Zoo Authority Delhi LDC Jobs: केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण दिल्ली में आई लोअर डिविजनल क्लर्क के पद पर भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन

चर्चा जारी रहेगी: माकन

करीब 30 मिनट तक चली इस बैठक के बाद कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि हुड्डा और शैलजा के मतभेदों के अलावा हार की बहुत सारी वजहें हैं. ईवीएम से जुड़ी गड़बड़ियों की बहुत सी शिकायतें सामने आई है, जो इलेक्शन कमीशन के सामने रखी जाएगी. इन्हीं सब वजहों पर आज चर्चा हुई है और आगे भी जारी रहेगी.

सब एक साथ कैसे हो सकता है गलत: माकन

उन्होंने कहा कि इतना बड़ा उलटफेर, एग्जिट पोल जो कह रहे थे, बड़े से बड़ा सर्वे जो कह रहे थे, सभी के सभी एक साथ गलत साबित कैसे हो सकते हैं. आधे घंटे की बैठक में इस मामले में किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंचा जा सकता है. आज की मीटिंग में हमने आगे की रणनीति पर चर्चा की है. आगे जो भी चर्चा की जाएगी, उसकी जानकारी केसी वेणुगोपाल देंगे.

यह भी पढ़े -  पराली मामले में FIR दर्ज होने से किसानों का फूटा गुस्सा, इस दिन हरियाणा में विरोध प्रदर्शन का ऐलान

बता दें कि इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान को बुलाया गया था, जबकि कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला और कैप्टन अजय यादव को इस बैठक में नहीं बुलाया गया था. यह बैठक ऐसे समय पर बुलाई गई है, जब शैलजा समर्थक हार के लिए सीधे तौर पर भुपेंद्र हुड्डा को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit