नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया जाएगा. दक्षिण- पश्चिम दिल्ली में शिव मूर्ति चौक से नेल्सन मंडेला मार्ग तक लगने वाले ट्रैफिक जाम को खत्म करने के लिए सुरंग निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इस योजना से जुड़ी मंजूरी लेने की प्रोसेस तेज कर दी है.
NHAI के एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में पर्यावरण से जुड़ी कुछ मंजूरी मिल चुकी है जबकि कुछ बिंदुओं पर अगले कुछ दिनों में मंजूरी मिलने की पूरी संभावना है. अगले दो महीने के भीतर प्रोजेक्ट के कार्य क्षेत्र में आने वाले सीवर, पानी और गेस की लाइनों को शिफ्ट किया जाएगा. उसके बाद बिजली के खंभों और अंडरग्राउंड लाइन को भी शिफ्ट किया जाएगा.
ट्रैफिक जाम ख़त्म करने में निभायेगा महत्वपूर्ण भूमिका
उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट ट्रैफिक जाम ख़त्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा. यहां पास में महिपालपुर और रंगपुरी बाजार है, जहां अक्सर भारी ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ता है. ऐसे में इस सुरंग के निर्माण से रोजाना तीन लाख से अधिक वाहन बिना किसी रूकावट के आसानी से अपने सफर को पूरा कर सकेंगे.
इन एक्सप्रेसवे और हाइवे से कनेक्टिविटी
शिव मूर्ति चौक से नेल्सन मंडेला मार्ग को जोड़ने वाली सुरंग के निर्माण से NH248-BB (द्वारका एक्सप्रेसवे), दिल्ली- जयपुर (NH- 48) और दिल्ली- फरीदाबाद NH 148- AE आपस में कनेक्ट हो जाएंगे. अगले कुछ महीने में शिव मूर्ति चौक से शुरू हो रहे द्वारका एक्सप्रेसवे पर भी वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा. इसके बाद, शिव मूर्ति चौक से नेल्सन मंडेला मार्ग की तरफ जाने वाले वाहनों की संख्या में और इजाफा हो जाएगा. ऐसी स्थिति में ट्रैफिक दबाव कम करने और बिना रूकावट ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में यह प्रोजेक्ट बेहद महत्वपूर्ण होगा.
5 साल में बनने की उम्मीद
एनएचएआई अधिकारी ने बताया कि सुरंग का निर्माण करने में पांच साल तक का समय लगेगा. ट्रैफिक के बीच सुरंग का निर्माण करना काफी चुनौतीपूर्ण रहेगा. जिस लोकेशन पर सुरंग का निर्माण किया जाएगा, उसके आसपास की सीवर, पानी और बिजली की लाइनें शिफ्ट करने में भी समय लगेगा. सुरंग की चौड़ाई सिक्स लेन होगी तो मिट्टी निकालना भी चुनौतीपूर्ण होने वाला है लेकिन जल्द ही इस पर काम शुरू किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!