नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण में निर्माणाधीन जनकपुरी वेस्ट- आरके आश्रम मेट्रो कॉरिडोर पर मजलिस पार्क से मुकरबा चौक तक चार किलोमीटर लंबे एलिवेटेड वायाडक्ट का काम पूरा हो गया है. अब इस हिस्से पर सिर्फ मेट्रो ट्रैक बिछाने और बिजली का काम बाकी रह गया है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) का कहना है कि इस नवनिर्मित एलिवेटेड वायाडक्ट पर मेट्रो ट्रेन ट्रैक और ओवर हेड इक्विपमेंट (ओएचई) लगाने की जिम्मेदारी ठेकेदारों को सौंपने की प्रक्रिया चल रही है इसलिए जल्द ही यह काम भी शुरू हो जाएगा.
हैदरपुर बादली मोड़ पर कार्य जल्द होगा पूरा
DMRC के मुताबिक, मुकरबा चौक से हैदरपुर बादली मोड के बीच एलिवेटेड कॉरिडोर के वायाडक्ट का निर्माण भी काफी हद तक पूरा हो चुका है. हैदरपुर बादली मोड के पास रेलवे ट्रैक के ऊपर क्रासिंग है. इसका निर्माण भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा. जनकपुरी- आरके आश्रम कॉरिडोर 28.92 किलोमीटर लंबा होगा. यह मौजूदा मैजेंटा लाइन (बॉटनिकल गार्डन- जनकपुरी वेस्ट) की एक विस्तार परियोजना है. इसका 19.52 किमी हिस्सा एलिवेटेड और 9.40 किमी अंडरग्राउंड होगा.
मार्च 2026 तक बनकर तैयार होगा कॉरिडोर
चौथे चरण में सबसे पहले जनकपुरी- आरके आश्रम मेट्रो लाइन के एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण शुरू किया गया लेकिन 2020 में कोरोना संक्रमण शुरू होने पर निर्माण कार्य प्रभावित हुआ. पेड़ों को हटाने की अनुमति मिलने में देरी से भी निर्माण में देरी हुई. यह कॉरिडोर मार्च 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगा.
DMRC has successfully completed the structural work of 4 kilometres of viaduct starting from Majlis Park to Mukarba Chowk connecting the Majlis Park & Bhalaswa Metro stations on the upcoming Janakpuri West–RK Ashram Marg corridor of Phase 4. To read more https://t.co/LTcRYMRAm6 pic.twitter.com/4md6UrA2MO
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) June 4, 2023
कॉरिडोर में होंगे 7 अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन
डीएमआरसी का कहना है कि पिछले साल इस कॉरिडोर पर जनकपुरी वेस्ट और कृष्णा पार्क एक्सटेंशन के बीच 2.2 किमी की दूरी और जोड़ी गई थी. भूमिगत सुरंगों का निर्माण पूरा हो गया था. इस कॉरिडोर में 7 अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन होंगे. हैदरपुर बादली मोड से केशोपुर के बीच एलिवेटेड कॉरिडोर का काम भी तेजी से चल रहा है. 2 जून को इस कॉरिडोर पर डेरावल नगर से पुलबंगश के बीच तीन किलोमीटर लंबी सुरंग खोदने का काम शुरू हो गया है. इस कॉरिडोर में जनकपुरी वेस्ट- आरके आश्रम कॉरिडोर पर 15 एलिवेटेड और सात अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन होंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!