दाल उत्पादन बढ़ाने के लिए इन राज्यों में कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग की शुरुआत, किसानों को मिलेगा इतना भाव

नई दिल्ली | देशभर में दालों का उत्पादन बढ़ाने की दिशा में निरंतर प्रयास हो रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्र की मोदी सरकार ने तूर और मसूर दाल का उत्पादन बढ़ाने के लिए बड़े स्तर पर नए प्रयास किए हैं. इसके लिए किसानों के साथ कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग की शुरुआत की गई है.

Chawal Dal Rice

दालों के उत्पादन को बढ़ावा देने का मकसद

नेशनल कॉपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) ने कई राज्यों के किसानों के साथ कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग के लिए करार किया है. इसके पीछे सीधा मकसद दालों के उत्पादन को बढ़ावा देना है.

यह भी पढ़े -  Kerala School Delhi Jobs: केरला स्कूल दिल्ली में आई मल्टीटास्क स्टाफ के पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

इन राज्यों में शुरूआत

NCCF ने कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग का करार गुजरात, तमिलनाडु, बिहार और झारखंड के किसानों के साथ किया है. अभी तक 1500 हेक्टेयर से ज्यादा भूमि पर करार हो चुका है.

इस भाव पर खरीदेगी सरकार

कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग के तहत बाजार भाव और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में से जिसका भी भाव ज्यादा हुआ, सरकार उसी कीमत पर खरीदारी करेगी. यदि करार सफल रहता है तो सरकार इसका दायरा भी बढ़ाएगी यानि कई अन्य राज्यों में भी कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग के तहत दाल की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  जयपुर से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के रूट में बदलाव, फटाफट चेक करें पूरी लिस्ट

बता दें कि केंद्र सरकार वर्तमान में कई देशों से दालों का आयात करती है. कनाडा, तंजानिया, म्यांमार और मालवी जैसे देशों से दालों का आयात किया जा रहा है. इस साल यानि 2024 में 47 लाख टन दाल का आयात हुआ हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit