देश को मिलेगा 5 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का तोहफा, तीन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में; इन राज्यों को मिलेगा फायदा

नई दिल्ली | अक्सर ऐसा देखा जाता है कि त्योहारों के समय वह लोग जो अपने घरों से दूर रहते हैं, वे लंबा सफर तय करके ही अपने घर पहुंचने की कोशिश करते हैं. ऐसे में परिवहन के सीमित संसाधन और सड़कों की बदहाली की समस्या उनके इस मंतव्य को पूरा नहीं होने देती. इन सब को देखते हुए केंद्र सरकार (Central Govt) द्वारा जल्दी ही देश को 5 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का तोहफा दिया जाने वाला है. इनमें से 3 एक्सप्रेसवे अगले साल होली के लगभग तैयार हो जाएंगे, इनका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. वहीं, 2 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे मार्च 2026 तक तैयार होने की संभावना है.

यह भी पढ़े -  पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को कैबिनेट की हरी झंडी, लाखों विद्यार्थियों को मिलेगा फायदा; ऐसे करें आवेदन

express way

बनाए जाएंगे ये एक्सप्रेसवे

उपरोक्त पांचो ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण का कार्य सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा करवाया जा रहा है, जिनके पूरा होने की डेडलाइन भी तय कर दी गई है. इनमें से 3 एक्‍सप्रेसवे दिल्‍ली- मुंबई(1386 किमी.), अहमदाबाद- धोलेरा (109 किमी.), बेंगलुरू- चेन्‍नई (262 किमी.) अगले साल मार्च 2024 से पहले तैयार होने का अनुमान है. वहीं, लखनऊ- कानपुर (63 किमी.) और दिल्‍ली -अमृतसर- कटरा (669 किमी.) 2026 के शुरू में बन कर तैयार हो जाएंगे.

यह भी पढ़े -  FasTag की जगह अब GNS से होगी टोल वसूली, अब जितना करेंगे सफर; उतने ही लगेंगे पैसे

90 फीसदी तक काम हुआ पूरा

इस विषय में जानकारी देते हुए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारियों ने बताया कि देश के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे दिल्ली-  मुंबई एक्सप्रेसवे का 90% काम (दिल्ली से वड़ोदरा) पूरा हो चुका है. 1386 किलोमीटर की लंबाई वाले इस एक्सप्रेसवे का बाकी बचा हुआ काम भी डेडलाइन के अंदर ही पूरा कर दिया जाएगा. 3,500 करोड रुपए के अनुमानित लागत से मार्च 2025 तक तैयार होने वाले 109 किमी. लंबा अहमदाबाद धोलेरा एक्‍सप्रेसवे सरदार पटेल रिंग रोड से सरखेज के पास, साबरमती, खंभात से धोलेरा, अधेलाई, भावनगर तक बनेगा.

यह भी पढ़े -  अब सरकारी भर्तियों में बीच में नहीं बदलेंगे नियम, सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया आदेश

अगले साल शुरू हो जाएंगे ये एक्सप्रेसवे

होसकोटे, कर्नाटक से शुरू होकर श्रीपेरंबदूर, तमिलनाडु तक जाने वाला 262 किलोमीटर तक का ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस भी मार्च 2025 तक तैयार हो जाएगा. इसके अलावा, कानपुर- लखनऊ और दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे का काम तीव्र गति से चल रहा है. सब कुछ ठीक रहा तो अगले साल मार्च 2025 में इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा. इसका जितना हिस्सा तैयार होता जा रहा है, उसे ही वाहनों के आगमन के लिए खोल दिया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit