केजरीवाल सरकार ने शुरू किया कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलोशन वेस्ट रीसाइक्लिंग प्लांट, यहां पढ़े खासियत

नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने लोगों को बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज जहांगीरपुरी में देश के सबसे बड़े में कंस्ट्रक्शन और डिमोलोजन (C&D) वेस्ट रिसाइकिलिंग प्लांट का उद्धाटन किया. यहां पर दिल्ली के विभिन्न इलाकों से भवनों के तोड़फोड़ का मलबा लाकर उसको रिसाइकिल किया जाएगा. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस प्लांट के चालू हो जाने से रोजाना 2 हजार टन मलबे से मार्बल, ईंटें और अन्य जरूरत की चीजे बनाई जाएंगी.

arvind kejriwal

जनता को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि आज कंस्ट्रक्शन और डिमोलोजन प्लांट शुरू हो गया है. अब जो मलबा दिल्ली के अलग- अलग इलाकों से लाया जाएगा, वो यहां मार्बल टाइल्स में बदल कर उसका इस्तेमाल किया जाएगा. यह प्लांट एक हजार टन का होगा और ऐसा ही एक प्लांट ओखला में स्थापित करने की योजना बनाई जा रही है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्लांट में 2000 मिट्रिक टन मलबे से ईंट और टाइल बनाई जाएगी. दिल्ली में ये चौथा प्लांट है जहां 5000 टन मलबा रिसाइकल होता है. दिल्ली में कुल 6500 टन कूड़ा रोज निकलता है. ये देश का सबसे बड़ा और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला प्लांट है जहां आप इसके पास से गुजरेंगे तो कोई शोर सुनाई नहीं देगा और न ही धूल- मिट्टी उड़ने से प्रदुषण होगा.

केजरीवाल ने पहले की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले MCD से सिर्फ भ्रष्टाचार की खबरें सामने आती थी लेकिन आप पार्टी की सरकार बनने पर काफी हद तक हालातों में सुधार हुआ है. हमारा पूरा लक्ष्य दिल्ली को साफ- सुथरा बनाने पर है और इस दिशा में हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit