नई दिल्ली । तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की फेमस कलाकार मुनमुन दत्ता उर्फ बबीता की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. दलितों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में हिसार की विशेष अदालत ने मुनमुन दत्ता की गिरफ्तारी पर रोक लगाने वाली अर्जी खारिज कर दी है. मुनमुन दत्ता पर मई 2021 को हिसार और इंदौर में एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.
क्या था पूरा मामला
मुनमुन दत्ता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की थी. इस पोस्ट में वह बता रही थी कि उन्होंने काफी मेकअप किया है, क्योंकि वह यूट्यूब पर आने वाली है. इस दौरान उन्होंने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि मैं….जैसी नहीं दिखना चाहती. अपनी गलती का एहसास जब तक मुनमुन को हुआ तब तक मामला बहुत आगे बढ़ चुका था.
इसके बाद नेशनल अलायंस फॉर दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन ने मुनमुन दत्ता के खिलाफ हरियाणा के हिसार थाने में एफआईआर दर्ज करवाई. मुनमुन दत्ता के खिलाफ जातिसूचक शब्द उपयोग करने के लिए एससी एसटी एक्ट में केस दर्ज हुआ था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!