नई दिल्ली| अगर आप भी इस बार CTET परीक्षा देने वाले है, तो हमारी यह खबर जरुर देखें. आपको बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 7 जुलाई 2024 (रविवार) को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का 19वां संस्करण आयोजित करने जा रहा है. यह परीक्षा पूरे देश के 136 शहरों में बीस भाषाओं में आयोजित की जाएगी.
मार्च महीने में शुरू हुए थे आवेदन
इन पदों क़े लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 07 मार्च 2024 से शुरू हुई थी तथा ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 अप्रैल 2024 (रात 11:59 बजे) निर्धारित की गई थी. परीक्षा, पाठ्यक्रम, भाषा, पात्रता मानदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर और महत्वपूर्ण तिथियों क़े बारे में पूरी जानकारी CTET की आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in/ पर उपलब्ध होगी. सभी उम्मीदवार इसे ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकते है.
2 शिफ्ट में होगी परीक्षा
यह परीक्षा 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.00 बजे शुरू होकर शाम 4.30 बजे खत्म होगी. जल्दी ही, परीक्षा सिटी पर्ची भी जारी होने वाली है. आ रही खबरों क़े अनुसार, एग्जाम सिटी स्लिप व एडमिट कार्ड जून महीने क़े आखिरी हफ्ते में जारी किए जा सकते है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले है वह आधिकारिक वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर पाएंगे. उम्मीदवार इसे डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रिजस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि (डीओबी) का इस्तेमाल कर आधिकारिक पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं.
इस प्रकार करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
- एडमिट कार्ड जारी होने क़े बाद इसे डाउनलोड करने क़े लिए सबसे पहले आपको सीटीईटी परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा.
- अब होमपेज पर उपलब्ध सीटीईटी जुलाई 2024 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी.
- आपको इसमें अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे.
- अब सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद, सामने दी हुई एडवायजरी पढ़कर नीचे चेकबॉक्स पर क्लिक करना होगा.
- अब डाउनलोड एडमिट कार्ड बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा.
- भविष्य की आवश्यकता अनुसार आप सीटीईटी हॉल टिकट/ एडमिट कार्ड डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें.