नई दिल्ली । केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए इस बार होली का त्यौहार बड़ी खुशखबरी लेकर आ रहा है. जानकारी मिल रही है कि केंद्र सरकार जल्द ही महंगाई भत्ते में इजाफा करने वाली हैं. बता दें कि देशभर के लाखों कर्मचारी बढ़े हुए डीए (Dearness Allowance) का इंतजार कर रहे हैं. जानकारों का कहना है कि सरकार हर साल महंगाई भत्ते का ऐलान मार्च में करती है, तो इस बार भी उम्मीद जताई जा रही है कि 16 मार्च को होने वाली मीटिंग में सरकार डीए का ऐलान कर सकती हैं.
जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है, उसके अनुसार इस बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा सरकार होली से पहले ही करने वाली हैं. यानि कि कर्मचारियों की होली इस बार अच्छी बितने वाली है. जनवरी 2022 से कर्मचारी डीए में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन माना जा रहा है कि सरकार डीए में बढ़ोतरी की घोषणा 16 मार्च को कर सकती हैं. केन्द्रीय कर्मचारियों को मार्च महीने की पेंशन के साथ ही नए महंगाई भत्ते का पूरा पेमेंट करने की तैयारी चल रही है. होली के बाद कर्मचारियों को उनका पिछला दो महीने का सारा पैसा मिल जाएगा.
अगर आपकी बेसिक सैलरी 18000 रुपए से 56900 रुपए के बीच में हैं और आपको 34 फीसदी की दर से डीए को कैलकुलेट करें तो आपका महंगाई भत्ता 19,346 रुपए प्रति महीना बनता है. वहीं अब कर्मचारियों को 17,639 रुपए एरियर भुगतान भी किया जा रहा है. कर्मचारियों के डीए में कुल 1707 रुपए की बढ़ोतरी हो जाएगी.
अगर इसे वार्षिक आधार पर कैलकुलेट करें तो यह करीब 20,484 रुपए होगा. बता दें कि मार्च में कर्मचारियों को 2 महीने का एरियर दिया जाना है तो इस हिसाब से उनके अकाउंट में 38,692 रुपए एरियर के रूप में आएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!