नई दिल्ली | देश की राजधानी दिल्ली की उत्तर- पूर्वी लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर चुनाव प्रचार के दौरान हमला हुआ है. 17 मई के दिन माला पहनाने के बहाने एक शख्स पास आया और कन्हैया के गाल पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. उसने कांग्रेस नेता के कपड़ों पर स्याही भी उड़ेल दी.
हमलावर को आई गंभीर चोटें
जैसे ही हमलावर ने कन्हैया कुमार को थप्पड़ जड़ा तो वहां मौजूद समर्थकों ने हमलावर को पकड़ लिया और उसकी कुटाई शुरू कर दी. इस दौरान उसका सिर फूट गया और उसे काफी चोटें आई. आरोप है कि घटना के दौरान बदमाशों द्वारा AAP महिला पार्षद छाया शर्मा के साथ हाथापाई की गई. इस घटनाक्रम की उन्होंने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
मनोज तिवारी पर आरोप
इस पूरे घटनाक्रम का मनोज तिवारी पर आरोप जड़ते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि चुनाव हारने के डर से गुंडे भेजकर तिवारी दबाने का प्रयास कर रहा है. हमारी टक्कर अन्याय से है और मैं डरने वाला नहीं हूं. लोकतंत्र को खत्म करने वालों को जनता 25 मई को वोट की ताकत से जवाब देगी.
2 हमलावरों ने ली जिम्मेदारी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो लोगों ने कन्हैया कुमार पर हमले की जिम्मेदारी ली है. हमलावरों में से एक दक्ष चौधरी ने कहा कि कन्हैया कुमार ने भारत तेरे टुकड़े होंगे, अफजल तेरे कातिल जिंदा है, हम शर्मिंदा हैं. जैसे नारे लगाए थे. देश को बांटने की बात करने वाले और भारतीय सेना के खिलाफ बोलने वाले कन्हैया का आज हमने इलाज बांध दिया है.
हमने उसके मुंह पर थप्पड़ जड़ कर जवाब दिया है कि जब तक हमारे जैसे सनातनी शेर जिंदा है, भारत के टुकड़े कोई नहीं कर सकता है. हम ऐसे गद्दारों को दिल्ली में एंट्री नहीं करने देंगे, जो देश को विभाजित करने की बात करते हैं.
Congress cadres are playing Football with the attacker on @kanhaiyakumar
Urging One Kilo Kadhi Ninda. 😉 pic.twitter.com/uhDMIqeqyi
— RAHUL (@RahulSeeker) May 17, 2024
पहले भी सुर्खियों में रहा है दक्ष चौधरी
खुद को हिंदू रक्षा दल का पदाधिकारी बताने वाले दक्ष चौधरी की फोटो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. इसमें वह कभी बीजेपी नेताओं तो कभी हथियारों के साथ नजर आता है. उस पर गाजियाबाद में धार्मिक टिप्पणी करने, माहौल बिगाड़ने और धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज हुआ है.
मस्जिद में जुते पहनकर घुसा
आरोप है कि दक्ष चौधरी टीला मोड़ थाना क्षेत्र की मदीना मस्जिद में अपने एक साथी के साथ जुते पहनकर घुस गया था. उसने मस्जिद में लोगों के साथ धक्का- मुक्की की और नमाज नहीं पढ़ने की चेतावनी दी. इस दौरान वहां जमकर हंगामा मचा था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!