नई दिल्ली | कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 और एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 की तिथियों की घोषणा की गई है. आपको बता दें कि SSC के नोटिस के अनुसार, सिपाही के हजारों पदों पर भर्ती के लिए इन परीक्षाओं की शुरुआत 14 नवंबर से की जाएगी. तिथियों को लेकर एसएससी की तरफ से नोटिस जारी किया गया है.
इस प्रकार आयोजित की जाएगी परीक्षाएं
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 और SSC CAPF व SSF GD कांस्टेबल, असम राइफल्स राइफलमैन जीडी व नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सिपाही परीक्षा 2024 का आयोजन 14 नवंबर से शुरू होकर 15, 16, 17, 20, 21, 22, 23, 24, 28, 29, 30 नवंबर और 1, 2, 3 दिसंबर तक किया जाएगा.
SSC सीएपीएफ व एसएसएफ जीडी कांस्टेबल, असम राइफल्स राइफलमैन जीडी व नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सिपाही परीक्षा 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 फरवरी और 1, 5, 6, 7, 11, 12 मार्च 2024 में आयोजित की जाएगी.
24 नवंबर 2023 को जारी होगा भर्ती का नोटिफिकेशन
SSC कैलेंडर के अनुसार सीएपीएफ, एनआईए, एसएसएफ में जीडी कांस्टेबल और असम राइफल में राइफलमैन के पदों पर नई भर्ती का नोटिफिकेशन 24 नवंबर 2023 को जारी किया जाएगा. सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे. वैसे, आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 दिसंबर 2023 रहेंगी.
जीडी कांस्टेबल भर्ती के माध्यम से बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सशस्त्र सीमा बल (SSB), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) में कांस्टेबल और असम राइफल्स में राइफलमैन के हज़ारो पदों पर नियुक्तियां की जाएगी. सभी उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!