महज 4 घंटे में DDA ने धड़ाधड़ बेच डाले 1100 फ्लैट, फटाफट उठाओ “पहले आओ- पहले पाओ” स्कीम का लाभ

नई दिल्ली | राजधानी में सस्ते दामों में मकान खरीदने का सपना दिल्ली विकास प्राधिकरण पूरा कर रहा है. वर्तमान में DDA की साल 2024 के लिए सस्ता घर और मध्यम वर्ग की आवास योजना खरीदारों को खूब भा रही है. इस योजना के तहत, बिकने वाले मकानों की खरीद में लोग अच्छा रिस्पांस दिखा रहे हैं. मंगलवार को बुकिंग शुरू होने के चार घंटे के अंदर ही इस योजना के 1100 से भी ज्यादा फ्लैट बिक गए.

flat

लोगो का मिला बढ़िया रिस्पांस

DDA की योजना को मिला जबरदस्त रिस्पांस राजधानी में किफायती और मध्यम आय वाले लोगों के लिए आवास विकल्पों की डिमांड को प्रदर्शित करता है. सबसे अधिक फ्लैट रोहिणी में बिके, मात्र 4 घंटे के भीतर ही यहां 450 फ्लैट्स की बिक्री हो गई.

यह भी पढ़े -  क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर, 1 नवंबर से बदल जाएंगे यह जरुरी नियम

दूसरी तरफ, जसोला में डीडीए द्वारा पेश की गई सभी 41 यूनिट्स कुछ समय के अंदर ही बिक गई. बात करें अगर रामगढ़ कॉलोनी के फ्लैट्स की तो यहां भी कुछ इस समय के अंतराल में 100 से ज्यादा फ्लैट्स बिक गए. इसी क्रम में नरेला में भी 350 से ज्यादा फ्लैट्स की बुकिंग हुई.

अच्छे रिस्पांस का ये है कारण

जानकारों का मानना है कि इन क्षेत्रों में खरीदारों से मिलने वाला ये रिस्पांस काफी उत्साह जनक है. बता दें कि बीते कुछ समय से नरेला में सरकार द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर में काफी निवेश हुआ है. यही कारण है कि इस क्षेत्र में किफायती घरों की डिमांड में बूम देखने को मिला. दूसरी तरफ नरेला से भी कनेक्टिविटी बेहतर हुई है. यह भी एक कारण है कि लोग यहां घर खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं. सरकार द्वारा दिल्ली मेट्रो के रिठाला- नरेला- कुंडली कॉरिडोर को मंजूरी मिलने के बाद भी यहां प्लेट्स की डिमांड बढ़ गई है.

यह भी पढ़े -  दिवाली पर महंगाई की होगी छुट्टी; यहां सस्ती दरों पर मिल रहा प्याज, दाल, आटा और चावल

इतनी है कीमत

इन दोनों योजनाओं के तहत 22 अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ था. 31 मार्च 2025 तक यह योजना खुली रहेगी. बता दें कि इस योजना के तहत बिकने वाले सभी फ्लैट्स बन कर तैयार हैं. खरीदार तुरंत यहां रहना शुरू कर सकते हैं. DDA द्वारा लॉन्च की गई सस्ता घर हाउसिंग स्कीम के तहत कुल 34,177 फ्लैट्स की बिक्री होनी है. इनकी कीमत 11.90 लाख से 25.6 लाख रुपए तक निर्धारित की गई है. वहीं रोहिणी में LIG श्रेणी के कुल 726 फ्लैट्स है. नरेला में सबसे सस्ते घर उपलब्ध कराए गए हैं. इन्हें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बेचा जाएगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली के प्रदूषण को लेकर टेंशन में केंद्र सरकार, पंजाब- हरियाणा पर हुई सख्त; दिए ये निर्देश

मध्यवर्गीय हाउसिंग स्कीम के फ्लैट्स की इतनी होगी कीमत

इसके अलावा DDA द्वारा पेश की गई मध्यवर्गीय हाउसिंग स्कीम के तहत कुल 5531 फ्लैट्स बेचे जाने हैं. यह सारे फ्लैटस जसोला, लोकनायक पुरम और नरेला में स्थित है. HIG, MIG, LIG और EWS श्रेणियां के लिए फ्लैट से 29 लाख रुपए की शुरुआती कीमत से बेचे जाएंगे. जसोला स्थित 89 HIG फ्लैट्स 2.08 करोड़ से 2.18 करोड रुपए तक बेचे जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit