नई दिल्ली | अगर आपका सपना भी दिल्ली में अपना घर बनाने का है, तो आज की खबर आपके लिए अहम होने वाली है. दरअसल, दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) द्वारा दिल्ली में जल्दी ही 40 हजार फ्लैट की स्कीम पेश की जाने वाली है. DDA तीन स्कीम लॉन्च करेगी जिसमें लोग अफॉर्डेबल, मिडल इनकम और हाई इनकम ग्रुप में फ्लैट खरीद पाएंगे. लोगों द्वारा ऐसी स्कीमों का बेसब्री से इंतजार किया जाता है. इससे पहले भी कई बार DDA ने लोगों के अपने घर का सपना पूरा किया है.
सस्ता घर हाउसिंग स्कीम 2024 को दी मंजूरी
बता दें कि DDA ने मीटिंग में सस्ता घर हाउसिंग स्कीम 2024 को हरी झंडी दिखा दी है. DDA ने बयान जारी करते हुए बताया है कि जो लोग लो- इनकम ग्रुप से संबंध रखते हैं, उनके लिए अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम के तहत एलआईजी (LIG) और ईडब्ल्यूएस (EWS) फ्लैट सस्ते रेट में दिए जाएंगे. यह फ्लैट रामगढ़ कॉलोनी, सिरसापुर, लोकनायकपुरम, रोहिणी और नरेला में दिए जाएंगे. पहले आओ पहले पाओ स्कीम के आधार पर लगभग 34,000 फ्लैट्स उपलब्ध करवाए जाएंगे. इनकी शुरुआती कीमत 11.5 लाख रुपए निर्धारित की गई है.
जनरल हाउसिंग स्कीम 2024 के तहत मिलेंगे यहां घर
वहीं, दूसरी तरफ डीडीए द्वारा जनरल हाउसिंग स्कीम 2024 को पेश करने की घोषणा की गई है. यह फ्लैट जसोला, लोकनायकपुरम और नरेला में चआईजी (HIG), एमआईजी (MIG), एलआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैट होंगे. कुल मिला कर शुरुआती कीमत 29 लाख रुपए से शुरू होने वाले इन 5400 फ्लैट को खरीदने का लोगों के पास सुनहरा मौका होने वाला है.
यहां भी ले सकेंगे घर
इसके अतिरिक्त, द्वारका हाउसिंग स्कीम 2024 के तहत एचआईजी, एमआईजी और बड़े फ्लैट उपलब्ध करवाए जाएंगे. शुरुआती कीमत 1.28 करोड रुपए वाले यह फ्लैट सेक्टर 14, 16 बी और 19 बी में उपलब्ध करवाए जाएंगे. इस योजना के तहत, ई- नीलामी के जरिए 173 फ्लैट बेचे जाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!