नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में खुद का घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों को त्योहारी सीजन पर बेहतरीन अवसर मिलने जा रहा है. दिल्ली डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (DDA) इस दिवाली अपनी सबसे बड़ी योजना के तहत 32,500 फ्लैट बिक्री के लिए पेश कर रही है, जिनकी शुरूआती कीमत मात्र 11 लाख रुपए है.
सभी वर्गों के लिए योजना
32,500 फ्लैटों वाली योजना में EWS, एलआईजी, एमआईजी, एचआईजी, सुपर एचआईजी और पेंट हाउस खरीदने का मौका होगा. ईडब्ल्यूएस और एलआईजी फ्लैट में एक कमरा है जबकि एमआईजी में दो कमरे होंगें तो वहीं तीन कमरों का फ्लैट लेना है तो आप एचआईजी ले सकते हैं जबकि सुपर एचआईजी में चार और पेंट हाउस में 5 कमरे होंगें.
इन जगहों पर फ्लैट
DDA ने द्वारका सेक्टर- 19 B व 14, लोकनायक पूरम और नरेला में नए फ्लैट बनाए हैं. अभी तक 24 हजार फ्लैट पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं जबकि 8,500 फ्लैट का निर्माण कार्य तेजी से अगले 6 महीने में पूरा कर लिया जाएगा.
कहां कितने फ्लैट
द्वारका सेक्टर 19B में EWS वर्ग के 700 से अधिक फ्लैट हैं. यहां एमआईजी के 900 फ्लैट बनाए गए हैं जबकि सुपर एचआईजी के 70 और 14 पेंट हाउस का निर्माण किया गया है. नरेला की बात करें तो यहां 5000 से ज्यादा EWS फ्लैट उपलब्ध हैं. एमआईजी के 1900 से ज्यादा और एचआईजी कैटिगरी के 1600 से ज्यादा फ्लैट बिक्री के लिए तैयार हैं.
वहीं, लोकनायक पुरम में EWS वर्ग के 200 से ज्यादा और एमआईजी के 600 से ज्यादा फ्लैट हैं. द्वारका सेक्टर- 14 में EWS के 1000 से अधिक और एलआईजी व एमआईजी के 300 से अधिक फ्लैट बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.
ये होगी कीमत
EWS वर्ग के फ्लैट के लिए 11 से 14 लाख रूपए कीमत तय की गई है. एलआईजी फ्लैट के लिए आपको 14-30 लाख रूपए निवेश करने होंगे. एमआईजी फ्लैट की कीमत 1 करोड़ रुपए से शुरू होगी. एचआईजी की शुरुआती कीमत ढाई करोड़ रूपए और सुपर एचआईजी के लिए 3 करोड़ रुपए निवेश करने होंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!