नई दिल्ली । कोरोना संक्रमण मामलों में कमी आने पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगी पाबंदियों के दायरे में कटौती की गई है. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथोरिटी (DDMA) ने शुक्रवार को हुई बैठक में कई बड़े निर्णय लिए हैं. डीडीएमए ने विशेषज्ञों की सलाह, कोरोना संक्रमित मरीजों की घटती संख्या और कोरोना की लगातार घटती पॉजिटिविटी रेट के आधार पर कई तरह की पाबंदियों को हटाने का फैसला लिया है. अगर अब आप दिल्ली में अकेले गाड़ी में सफर कर रहे हैं तो आपको मास्क लगाने की जरूरत नहीं है.
उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में सीएम अरविंद केजरीवाल और कई अन्य विशेषज्ञ मौजूद रहे. बैठक में जिम, स्कूल-कॉलेज और कोचिंग इंस्टीट्यूट को दोबारा से खोलने का फैसला लिया गया. इसके पहले व्यापारी संगठन कर्फ्यू हटाने और अभिभावक स्कूल खोलने को लेकर दिल्ली सरकार से मांग कर चुके थे.
डीडीएमए ने यें फैसला लिया
• SOP और CAB के पालन के अनुसार, चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोला जाएगा. 7 फरवरी से नौवीं और बारहवीं के स्कूल खुलेंगे. जिन टीचर्स ने कोरोना वैक्सीन डोज नहीं लगवाई है उन्हें स्कूल में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
• कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए उच्च शिक्षा संस्थान और कोचिंग इंस्टीट्यूट खोले जाएंगे. कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना होगा.
• नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. हालांकि नाइट कर्फ्यू अब रात के 10 की बजाय 11 बजे से शुरू होगा.
• कार्यालय में 100 फीसदी क्षमता के साथ कर्मचारियों काम कर सकेंगे.
• 15-18 आयु वर्ग के टीकाकरण अभियान में तेजी लाई जाएगी. प्रतिबंधों के साथ जिम खोलने की इजाजत दी गई है.
दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा 13630 हो गया है. इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमण की दर 4.3 फीसदी हो गई है. यानि कोरोना संक्रमण की दर 5% से भी नीचे आ गई है जो बेहद राहत भरी खबर है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!