दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल करेंगे हरियाणा का दौरा, इस दिन होगा कार्यक्रम

हिसार | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जल्द ही हरियाणा के दौरे पर आने वाले हैं. बता दें कि आने वाली 10 सितंबर तक उनका हरियाणा में कार्यक्रम तय हो जाएगा. हरियाणा के दौरे के समय वह प्रदेश में संगठन के हालात जानेंगे और कार्यों का भी जायजा लेंगे. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने आदमपुर उपचुनाव पर भी विशेष नजर बनाए रखी है. इसी दिशा में आदमपुर में एक रैली भी प्रस्तावित की जा सकती है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

Arvind Kejriwal

दिल्ली के सीएम करेंगे हरियाणा का दौरा  

जैसे ही इस रैली की कोई तारीख निर्धारित कर ली जाती है, उसके बाद आदमपुर में एक भव्य रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हिसार में युवाओं को मेक इन इंडिया नंबर वन के मंत्र बताए जाएंगे. इस कार्यक्रम के दौरान वह अपने पैतृक गांव खेड़ा में भी जा सकते हैं. हरियाणा के संगठन और कार्यकर्ताओं की बातों पर भी वह चर्चा कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

पिछले काफी समय से हरियाणा में आम आदमी पार्टी खाता खोलना चाह रही है, लेकिन अभी तक विधानसभा चुनाव में उनका खाता नहीं खुल पाया है. अब अरविंद केजरीवाल के इस दौरे से बाद ही पता चलेगा कि हरियाणा का उनका यह दौरा कितना कामयाब रहा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit