दिल्ली कोर्ट चपरासी के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करे डाउनलोड

नई दिल्ली । दिल्ली कोर्ट (डीडीसी) ने 28 फरवरी 2021 (रविवार) को निर्धारित परीक्षा के लिए चपरासी / अर्दली / डाक चपरासी, चौकीदार और स्वीपर / सफाई कर्मचारी के पद के लिए एडमिट कार्ड अपलोड किया है. उम्मीदवार डीडीसी की आधिकारिक वेबसाइट – delhidistrictcourts.nic.in से अपने आवेदन संख्या, जन्म तिथि और ई-मेल आईडी का उपयोग करके डीडीसी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

उल्लेखनीय है कि 07 मार्च 2021 (रविवार) को निर्धारित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 03 मार्च 2021 को अपलोड किया जाएगा.

delhi court peon

दिल्ली कोर्ट परीक्षा अनुसूची

Application Submission Date Post Name Exam Date Admit Card Date
07 Feb to 16 Feb 2021 Peon/Orderly/Dak Peon, Chowkidar and Sweeper/Safai Karamchari 28 February 2021 24 Feb 2021
17 Feb to 21 Feb 2021 Peon/Orderly/Dak Peon, Chowkidar and Sweeper/Safai Karamchari 07 March 2021 03 March 2021
07 Feb to 21 Feb 2021 Process Server 07 March 2021 03 March 2021
यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

परीक्षा केंद्र/स्थल पर ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता कार्ड, आधार कार्ड, आयकर पैन कार्ड, जैसे कि एक मूल नवीनतम फोटोग्राफ और आईडी प्रूफ के साथ उम्मीदवार को डीडीसी ग्रुप सी एडमिट कार्ड ले जाना चाहिए, इन्हें दिखाए बिना प्रेवेश की अनुमति नहीं होगी.

दिल्ली कोर्ट एडमिट कार्ड 2021 कैसे डाउनलोड करें?

1.) डीडीसी की आधिकारिक वेबसाइट – delhidistrictcourts.nic.in पर जाएं

2.) 28.02.2021 को अनुसूचित जाति के लिखित परीक्षा के लिंक पर क्लिक करें.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

3.) यह आपको एक नए पृष्ठ पर पुनर्निर्देशित करेगा जहाँ आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा.

4.) डीडीसी एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

दिल्ली कोर्ट परीक्षा पैटर्न:

चपरासी / अर्दली / डाकपीन, चौकीदार और स्वीपर / सफाई कर्मचारी (पोस्ट कोड – A -5) के पद के लिए सामान्य उद्देश्य / एमसीक्यू टेस्ट होगा और प्रक्रिया सर्वर (पोस्ट कोड – A -6) के पद के लिए अलग-अलग परीक्षा होगी.

प्रश्न इस प्रकार होंगे:

Subject No. of Questions Marks Time
English 25 25 2 hours
Hindi 25 25
General Knowledge (Including Current Affair) 25 25
Arithmetic 25 25
Total 100 100
यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन होगी.

दिल्ली कोर्ट परीक्षा योग्यता अंक

सामान्य श्रेणी – 50 अंक
आरक्षित श्रेणी – 45 अंक

दिल्ली कोर्ट चयन प्रक्रिया

जो उम्मीदवार परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा (कुल रिक्तियों का अधिकतम दस गुना). साक्षात्कार 15 अंकों का होगा.

दिल्ली जिला न्यायालय प्रक्रिया सर्वर चयन प्रक्रिया

जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा को क्लियर करेंगे, उन्हें ड्राइविंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. उद्देश्य / एमसीक्यू टेस्ट और ड्राइविंग टेस्ट (कुल रिक्तियों का अधिकतम दस गुना) को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit