नई दिल्ली | यदि सब कुछ ठीक- ठाक रहा तो अगले महीने आंशिक रूप से दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेसवे को खोल दिया जाएगा. हालांकि, मार्च 2024 तक इसके प्रथम चरण को पूरा कर लेने की योजना बनाई गई थी. बाद में प्रदूषण के चलते दिल्ली में निर्माण गतिविधियों पर रोक लगा दी गई थी, जिस कारण इसका काम समय पर पूरा नहीं हो पाया. अब उम्मीद जगी है कि अगले साल की शुरुआत से यह पूरी तरह से शुरू कर दिया जाएगा.
3 चरणों में पूरा होगा निर्माण
बता दें कि यह एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होता है. इसके बाद, शास्त्री पार्क, खजूरी खास, मंडोला बागपत, खेकड़ा शामली, सहारनपुर तक पहुंचता है. 3 चरणों में इसका निर्माण होगा. पहले चरण के तहत, अक्षरधाम और कुंडली पलवल एक्सप्रेसवे को जोडा जाएगा. दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल दिल्ली से देहरादून जाने में होता है. वर्तमान में इस दूरी को तय करने में 5 घंटे लगते हैं, लेकिन नया एक्सप्रेस वे बनने के बाद यह दूरी केवल ढाई घंटे में तय कर ली जाएगी.
पहले चरण का काम हुआ लगभग पूरा
इस एक्सप्रेसवे के पहले चरण का काम 95% तक पूरा हो चुका है. कैरेजवे का काम भी पूरा है. फिलहाल, साइनेज, विस्तार जोड़ों और अन्य बुनियादी ढांचो का निर्माण हो रहा है. उम्मीद है कि 1 जून के आखिरी तक इसका पहला चरण शुरू कर दिया जाएगा. पहले चरण के तहत कुल 31.6 किलोमीटर की लंबाई है, जिसमें से 18 किलोमीटर का हिस्सा एलिवेटेड है जोकि दिल्ली के शास्त्री नगर से शुरू होता है और लोनी तक जाता है.
यह एक्सप्रेस वे पूर्वी दिल्ली की घनी आबादी से होकर गुजरता है. यही कारण है कि 18 किलोमीटर तक इस एलिवेटेड रखा गया है. गीता कॉलोनी, खजूरी खास, मंडोला और पंचगांव जैसी घनी आबादी से अब वाहनों को नहीं गुजरना होगा. इसके अलावा, जो वाहन चालक बागपत, सहारनपुर और उत्तराखंड जाते हैं उन्हें भी जाम से मुक्ति मिल पाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!