नई दिल्ली | आम आदमी पार्टी की अरविंद केजरीवाल सरकार ने त्योहारी सीजन पर सफाईकर्मियों को बड़ी सौगात दी है. सरकार ने 5 हजार सफाई कर्मचारियों को नियमित करने का फैसला लिया है. शुक्रवार यानी कल MCD सदन की बैठक में इन कर्मियों को पक्का करने का प्रस्ताव पेश किया जाएगा. सीएम केजरीवाल ने कहा है कि हमारी सरकार कच्चे सफाई कर्मचारियों को दिवाली तोहफा देने की तैयारी में है.
इस प्रस्ताव के मुताबिक, पूर्ववर्ती ईडीएमसी ने 18 अप्रैल 2013 को सदन में 5000 सफाई कर्मचारियों के पदों के सृजन का प्रस्ताव पास किया था और 1 अप्रैल 1996 से 31 मार्च 1998 के दौरान भर्ती सफाई कर्मचारियों को 1 अप्रैल 2013 से नियमित करने की अनुमति दी गई थी.
हालांकि, बाद में ईडीएमसी ने 13 दिसंबर 2014 को एक और प्रस्ताव पारित किया, जिसमें कहा गया कि सफाई कर्मचारियों के नियमितीकरण की तारीख 1 अप्रैल 2013 की जगह 1 अप्रैल 2004 कर दी गई है. लेकिन निगम की वित्तीय स्थिति लगातार खराब होने के कारण कर्मियों को नियमित नहीं किया गया. ये सफाई कर्मचारी लंबे समय से नियमित करने की मांग उठा रहे थे.
अब मिलेगी पक्की नौकरी
सफाई कर्मचारियों को नियमितीकरण का बकाया मिलेगा या नहीं मिलेगा इसका फैसला निगम अपनी नीतियों से तय करेगा. पूर्ववर्ती निगमों ने जिन सफाई कर्मचारियों को नियमित करने का निर्णय लिया है, उन्हें पक्की नौकरी मिलने की अब संभावना जताई जा रही है. मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने भी सफाई कर्मचारियों को नियमित करने के संकेत दिए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!